Darwin Cricket League T20: कोरोना के बीच कल से लौटेगी टी20 लीग, जानिए कब खेले जाएंगे किस टीम के मैच

कोरोना महामारी के बीच ऑस्ट्रेलिया में 6 जून से टी20 क्रिकेट की वापसी हो रही है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 05, 2020 3:45 PM

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना के बीच टी20 क्रिकेट की वापसी।6-8 जून के बीच Darwin Cricket League T20

कोरोना वायरस के बीच ऑस्ट्रेलिया में 6 जून से डार्विन क्रिकेट लीग टी20(Darwin Cricket League T20) की शुरुआत होने जा रही है। 6-8 जून के बीच कुल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में 15 मैच खेले जाने हैं। 

इन मैचों का आयोजन कैजालयास ओवल, मारारा क्रिकेट ग्राउंडस 1 और 2 समेत गार्डंस ओवल पर सिर्फ 500 दर्शकों के बीच किया जाएगा। इसके कुछ मैच फेसबुक पेज पर लाइव देखे जा सकते हैं। पहले सेमीफाइनल और फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग माय क्रिकेट फेसबुक पेज पर उपलब्ध रहेगी।

डार्विन क्रिकेट लीग टी20 पूरा शेड्यूल (Darwin Cricket League T20, full schedule) -

6 जून:

काजलिस ओवल पामर्स्टन vs डार्विन (सुबह 5.30)  

एमसीजी 2 साउथ डिस्ट्रिक्ट vs ट्रेसी विलेज (सुबह 5.30)  

एमसीजी वराद vs नाइटक्लिफ (सुबह 5.30)  

एमसीजी 1 पिंट vs इनविटेशनल XI (सुबह 10)  

एमसीजी 2 ट्रेसी विलेज vs डार्विन (सुबह 10)  

काजलिस ओवल साउथ डिस्ट्रिक्ट vs पालर्मस्टॉन (सुबह 10)  

7 जून:

एमसीजी 2 नाइटक्लिफ vs इनविटेशनल XI (सुबह 5.30)  

एमसीजी 1 साउथ डिस्ट्रिक्ट vs डार्विन (सुबह 5.30)  

गार्डन्स ओवर पिंट vs वराद (सुबह 5.30)  

एमसीजी 1 पामर्स्टन vs ट्रेसी विलेज (सुबह 10)  

एससीजी 2 पिंट vs नाइटक्लिफ (सुबह 10)   

गार्डन ओवल पिंट vs इनविटेशनल XI (सुबह 10)  

8 जून:

सेमीफाइनल 1 एमसीजी (सुबह 5.30)  

सेमीफाइनल 2 एमसीजी (सुबह 5.30)

डार्विन क्रिकेट लीग टी20 फाइनल 2 एमसीजी (सुबह 10)

बता दें कि इस टूर्नामेंट में 7 डार्विन प्रीमियर ग्रेड क्लब और एक आमंत्रित इलेवन टीम शामिल है, जिसमें नॉर्दर्न टेरिटरी की 'एशिया कप' प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शामिल हैं। डार्विन शहर में 21 मई के बाद से कोविड-19 का मामला सामने नहीं आया है, जिसके चलते इसे सुरक्षित स्थान माना जा रहा है।

नॉर्दर्न टेरिटरी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जोएल मॉरिसन ने कहा, ‘‘यह टूर्नामेंट कोरोना की वजह से लगी रोक के बाद क्रिकेट की वापसी का जश्न भी होगा। इसके जरिए मुश्किल दौर से गुजरे लोगों की जिंदगी में खुशियां लाने की कोशिश है।’’

टॅग्स :टी20ऑस्ट्रेलियाकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या