CWG 2022: 'बेशर्म ऑस्ट्रेलिया', महिला T20 क्रिकेट के फाइनल में खेली कोविड संक्रमित खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन

कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 के महिला क्रिकेट के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कोविड पॉजिटिव खिलाड़ी ताहलिया मैकग्राथ भी प्लेइंग-11 में शामिल किया और मैदान में उतारा। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रिाएं आ रही हैं।

By विनीत कुमार | Published: August 8, 2022 01:01 PM2022-08-08T13:01:58+5:302022-08-08T13:20:27+5:30

CWG 2022 Australia allows covid positive player Tahlia McGrath in final of women's T20 cricket | CWG 2022: 'बेशर्म ऑस्ट्रेलिया', महिला T20 क्रिकेट के फाइनल में खेली कोविड संक्रमित खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन

कोविड संक्रमित खिलाड़ी ताहलिया मैकग्राथ को प्लेइंग-11 में शामिल करने पर विवाद (फोटो- ट्विटर)

googleNewsNext

बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स के महिला टी20 क्रिकेट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को भारतीय टीम को 9 रनों से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया। भारत एक समय इस मैच में जीत की ओर बढ़ता दिख रहा था लेकिन खिलाड़ियों की कुछ अपनी गलतियों की वजह से टीम को हारकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया द्वारा फाइनल में अपनी कोविड संक्रमित खिलाड़ी ताहलिया मैकग्राथ को प्लेइंग-11 में शामिल करने पर विवाद हो गया है।   

ताहलिया मैकग्राथ हालांकि प्रभावी प्रदर्शन मैच में नहीं कर सकीं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के फैसले पर सवाल जरूर उठ रहे हैं। मैकग्राथ के कोविड पॉजिटिव होने की सूचना मैच शुरू होने से पहले ही आ गई थी और इसलिए टॉस में भी देरी हुई।

ऑस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ गेम्स टीम ने बताया कि ये फैसला आईसीसी और ऑस्ट्रेलियाई मेडिकल स्टाफ से सलाह के बाद किया गया। उनमें कोविड के हल्के लक्षण पाए गए थे। भारतीय टीम ने भी सहमति दी। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि खेल शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस बारे में सूचना दी गई थी। भारतीय कप्तान ने कहा, 'हमने खेल भावना दिखाई।'

बहरहाल पूरे मैच के दौरान मैकग्राथ अलग-थलग जरूर दिखीं। मैच के दौरान जब उन्होंने एक कैच पकड़ा तो दूर से सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जश्न मनाया। वहीं जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो भी मैकग्राथ सबसे अलग मास्क लगाकर बैठी हुई थीं।

इन सबके बीच कई लोग कोविड संक्रमित मैकग्राथ को मैदान पर उतारने को लेकर अपनी नाराजागी जता रहे हैं। खेल रिपोर्टर नवीन शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के इस कदम को 'बेशर्म' बताते हुए ट्वीट किया, 'ऑस्ट्रेलियाई हमेशा सही या गलत के बारे में प्रचार करते हैं लेकिन जब उनकी बात आती है तो वे सब कुछ भूल जाते हैं।'


 
वहीं, ब्लूमबर्ग न्यूज के रिपोर्टर अक्षत राठी ने लिखा, 'मुझे समझ में नहीं आता कि कैसे नियम ताहलिया मैकग्राथ को कोविड -19 संक्रमित पाए जाने के बाद क्रिकेट मैच खेलने के लिए मैदान पर अनुमति दे रहे हैं। ये अधिकारियों द्वारा कर्तव्य की अवहेलना है।'

अभिषेक मुखर्जी ने लिखा, 'ताहलिया मैकग्राथ कोविड संक्रमित होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए चली गईं। मुझे यकीन है कि आने वाले महीनों में अन्य टीमें इसे नोटिस करेंगी और ये प्रचलन बढ़ेगा। भविष्य में और अधिक कोविड संक्रमित क्रिकेटरों को मैदान पर देखने के लिए तैयार हो जाइए।'

एक यूजर ने लिखा, 'ताहलिया मैकग्राथ खिलाड़ियों के पास तेजी से सांसें ले रही हैं जबकि वह कोविड पॉजिटिव है? यह एक टूर्नामेंट का सिर्फ एक बड़ा मजाक है। ऑस्ट्रेलियाई द्वारा पूरी तरह से ये स्वार्थी व्यवहार है।'

बता दें कि फाइनल में बेथ मूनी के अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के जबर्दस्त क्षेत्ररक्षण के बावजूद आठ विकेट पर 161 रन बनाये । जवाब में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंद में 65 रन बनाये लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज टीम को जीत तक नहीं ले जा सके । भारतीय टीम 19.3 ओवर में 152 रन पर आउट हो गई । ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी पांच विकेट 13 रन के भीतर लिये।

Open in app