CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से जीती केकेआर, कप्तान नीतीश राणा और रिंकु सिंह ने खेली अर्धशतकीय पारी

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से कप्तान नीती राणा (नाबाद 57 रन) और रिंकु सिंह (54) ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई।   

By रुस्तम राणा | Published: May 14, 2023 11:11 PM2023-05-14T23:11:01+5:302023-05-14T23:32:01+5:30

CSK vs KKR: KKR won by 5 wickets against Chennai Super Kings, captain Nitish Rana and Rinku Singh played half-century innings | CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से जीती केकेआर, कप्तान नीतीश राणा और रिंकु सिंह ने खेली अर्धशतकीय पारी

CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से जीती केकेआर, कप्तान नीतीश राणा और रिंकु सिंह ने खेली अर्धशतकीय पारी

googleNewsNext
HighlightsKKR की तरफ से कप्तान नीती राणा (नाबाद 57 रन) और रिंकु सिंह (54) ने अर्धशतकीय पारी खेली इस जीत के साथ केकेआर अंक तालिका में 12 अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई हैचेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से एकमात्र गेंदबाज दीपक चाहर ने 3 विकेट लिए

चेन्नई: आईपीएल 2023 के 61वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया। रविवार शाम को खेले इस मुकाबले में कप्तान नीतीश राणा (नाबाद 57 रन) और रिंकु सिंह (54) ने अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को अहम मुकाबले में जीत दिलाई। दिलचस्प बात यह है कि केकेआर ने सीएसके को उसी के घरेलु मैदान में मात दी। इस जीत के साथ केकेआर अंक तालिका में 12 अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है। इस मैच में केकेआर को जीत के लिए सीएसके के द्वारा 145 रनों का आसान लक्ष्य मिला था, इस लक्ष्य को मेजबान टीम ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

लक्ष्य को पाने के लिए उतरी केकेआर टीम ने अपने 3 शुरूआती विकेट पावरप्ले के भीतर ही खो दिए थे, जिससे टीम मुश्किल में आ गई थी। लेकिन कप्तान नीतीश राणा ने उस डगमगाती पारी को संभाला और रन भी बनाए। जबकि उनका साथ रिंकु सिंह ने बखूबी दिया। राणा ने 44 गेंदों का सामना किया और 6 चौका और 1 छक्का लगाया। जबकि रिंकु सिंह ने 43 गेंदें खेली और 4 चौके और 3 छक्के लगाए। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से एकमात्र गेंदबाज दीपक चाहर ने 3 विकेट लिए। 

इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन उनकी टीम ने केकेआर के गेंदबाजों के सामने धीमी गति से रन बनाए। शिवम दूबे ने सर्वाधिक रनों की पारी खेली। वह 34 गेंदों में 48 रन बनाकर नाबाद रहे। सलामी बल्लेबाज कॉनवे ने 30 रनों की पारी खेली। जबकि रवींद्र जड़ेजा ने 24 गेंदों में 20 रनों का योगदान दिया। टीम ने 20 ओवर में अपने 6 विकेट खोकर 144 रन बनाए। केकेआर की तरफ से सुनील नारायन और वरुण चक्रवर्ती ने 22 विकेट लिए। वैभव अरोरा और ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।   

Open in app