टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे का नया शेड्यूल जारी, जानें कब-कब और कहां खेले जाएंगे सभी मैच

ओमीक्रोन के मामलों के चलते हाल में भारतीय टीम की रवानगी एक सप्ताह के लिये टाल दी गई थी। साथ ही ये भी ऐलान हुआ था कि टी20 श्रृंखला इस दौरे पर नहीं खेली जाएगी।

By भाषा | Published: December 6, 2021 09:23 PM2021-12-06T21:23:50+5:302021-12-06T22:19:14+5:30

CSA announces new India tour schedule, first Test from 26 December at Centurion | टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे का नया शेड्यूल जारी, जानें कब-कब और कहां खेले जाएंगे सभी मैच

टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे का नया शेड्यूल जारी (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsभारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होगा।दूसरा टेस्ट तीन से सात जनवरी के बीच वांडरर्स पर और तीसरा 11 से 15 फरवरी के बीच केपटाउन में होगा।नए कार्यक्रम के अनुसार भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 23 जनवरी तक होगा।

जोहानिसबर्ग: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को भारतीय टीम के दौरे का नया कार्यक्रम घोषित किया जिसके अनुसार अब पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होगा।

दक्षिण अफ्रीका में ओमीक्रोन वैरिएंट के बढते मामलों के बीच सीएसए और बीसीसीआई ने शनिवार को घोषणा की थी कि यह दौरा होगा लेकिन भारतीय टीम की रवानगी एक सप्ताह के लिये टाल दी गई थी और टी20 श्रृंखला इस दौरे का हिस्सा नहीं होगी।

भारतीय टीम को पहले नौ दिसंबर को रवाना होना था लेकिन यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव किया । अब पहला टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा जो पहले 17 दिसंबर से शुरू होने वाला था।

भारतीय टीम का 26 दिसंबर से 23 जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका दौरा

सीएसए ने एक बयान में कहा ,‘‘ सीएसए को भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे का नया कार्यक्रम बताते हुए खुशी हो रही है । अब इस दौरे पर टेस्ट और वनडे श्रृंखला ही खेली जायेगी । दौरा 26 दिसंबर से 23 जनवरी तक चार स्थानों पर होगा । चार मैचों की टी20 श्रृंखला अगले साल उचित समय पर खेली जायेगी ।’’

दूसरा टेस्ट तीन से सात जनवरी के बीच वांडरर्स पर और तीसरा 11 से 15 फरवरी के बीच केपटाउन में खेला जायेगा । तीन वनडे मैच बोलैंड पार्क, पार्ल (19 और 21 जनवरी) और केपटाउन (23 जनवरी) में होंगे ।

टेस्ट श्रृंखला आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के नये चक्र का हिस्सा होगी । वहीं वनडे श्रृंखला आईसीसी विश्व कप सुपर लीग के तहत खेली जायेगी जो 2023 विश्व कप क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट है।

Open in app