Coronavirus: शाकिब अल हसन अमेरिका में सेल्फ आइसोलेशन के बाद जब पत्नी से मिले, तो यूं किया प्यार का इजहार, तस्वीर वायरल

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ढाका से अमेरिका की यात्रा के बाद 14 दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रहने के बाद परिवार के पास लौटे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 12, 2020 02:29 PM2020-04-12T14:29:14+5:302020-04-12T14:41:31+5:30

Coronavirus: Shakib Al Hasan reunites with wife and family in US after self-isolation | Coronavirus: शाकिब अल हसन अमेरिका में सेल्फ आइसोलेशन के बाद जब पत्नी से मिले, तो यूं किया प्यार का इजहार, तस्वीर वायरल

Coronavirus: शाकिब अल हसन अमेरिका में सेल्फ आइसोलेशन के बाद जब पत्नी से मिले, तो यूं किया प्यार का इजहार, तस्वीर वायरल

googleNewsNext
Highlightsशाकिब अल हसन ढाका से अमेरिका लौटने के बाद होटल में दो हफ्ते तक रहे सेल्फ आइसोलेशन में शाकिब अब अमेरिका में अपनी प्रेग्नेंट पत्नी औ परिवार के पास वापस लौट आए, शेयर की तस्वीर

एक साल का बैन झेल रहे बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन एक होटल में दो हफ्ते के सेल्फ आइसोलेशन के बाद अमेरिका में अपने घर लौट आए हैं। शाकिब को कोरोना वायरस के खतरे के बीच ढाका से अमेरिका की यात्रा करने के बाद शाकिब को होटल में ही दो हफ्ते तक आसोलेशनल में रहना पड़ा।

ये 33 वर्षीय स्टार खिलाड़ी वर्तमान में ऐंटि करप्शन कोड के उल्लंघन के लिए आईसीसी का एक साल का बैन झेल रहा है, जो उन पर सट्टेबाज द्वारा संपर्क किए जाने की बात नहीं बताने के लिए लगाया गया है।

सेल्फ आइसोलेशन के बाद अपनी पत्नी से मिले शाकिब अल हसन

शाकिब अब अमेरिका में अपनी प्रेग्नेंट पत्नी उम्मी अहमद के पास वापस लौट आए हैं। शाकिब और उम्मी की शादी 2012 में हुई थी और ये दोनों अपने दूसरे बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं।

शाकिब ने अपने सेल्फ-आइसोलेशन के समय को बेहद मुश्किल समय करार देते हुए कहा कि इसका सामान्य जिंदगी से कोई संबंध नहीं है।

पत्नी से मिलने के बाद शाकिब ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ उनको किस करके प्यार करके का इजहार करते हुए तस्वीर शेयर की है।

शाकिब ने बताया सेल्फ आइसोलेशन के दिनों का हाल

ESPNcricinfo ने ढाका स्थित 'प्रोथम आलो' को दिए शाकिब के इंटरव्यू के हवाले से इस स्टार बांग्लादेशी क्रिकेटर के आइसोलेशन के बारे बताया है। शाकिब ने कहा, 'ये मुश्किल समय था। इसका सामान्य जिंदगी से कोई संबंध नहीं है। ये एक मुश्किल परिस्थिति को अपनाने जैसा था, जैसा हम क्रिकेट में कहते हैं। मैं क्योंकि बांग्लादेश से एक फ्लाइट से आया था, इसलिए मैं अपने परिवार को खतरे में नहीं डालना चाहता था।'  

शाकिब ने कहा कि वह घर आने के बाद से सुरक्षा के सभी उपायों को अपना रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'मैं घर आने के बाद से, केवल एक बार कुछ सामन लेने बाहर गया हूं। मैं मास्क और ग्लव्स पहन रहा हूं। हम लगातार हाथ धो रहे हैं और सैनिटाइजर प्रयोग कर रहे हैं। जब भी कोई घर आता है, हम उसके कपड़े अलग रखते हैं या उसे धो देते हैं।'  

पिछले साल शाकिब पर एक साल का बैन लगाते समय आईसीसी ने कहा था कि ये बांग्लादेशी ऑलराउंडर 29 अक्टूबर 2020 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल पाएगा, अगर उसे बैन के दौरान उनका व्यवहार संतोषजनक लगता है तो

Open in app