Coronavirus: रविचंद्रन अश्विन की फैंस से अपील, कहा- इंसान को अधिक जिम्मेदार बनने के लिए कह रही धरती

"यह धरती मानव जाति को चुनौती दे रही है, वह हमसे पूछ रही है कि क्या हम समाज के प्रति जिम्मेदार बन सकते हैं।"

By भाषा | Published: March 18, 2020 05:31 PM2020-03-18T17:31:18+5:302020-03-18T17:31:18+5:30

Coronavirus: Ravichandran Ashwin, The planet is challenging the human race, asking us if we can be responsible towards the society | Coronavirus: रविचंद्रन अश्विन की फैंस से अपील, कहा- इंसान को अधिक जिम्मेदार बनने के लिए कह रही धरती

Coronavirus: रविचंद्रन अश्विन की फैंस से अपील, कहा- इंसान को अधिक जिम्मेदार बनने के लिए कह रही धरती

googleNewsNext

भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने कोविड-19 महामारी से बचाव के लिये बुधवार को सभी नागरिकों से सामाजिक दूरी बनाने की आदत डालने और समाज का ध्यान रखने की अपील की। यह ऑफ स्पिनर उन क्रिकेटरों में शामिल है जो इस घातक वायरस से पैदा होने वाले खतरों से लोगों को जागरूक करने में लग हैं।

अश्विन ने ट्वीट किया, ‘‘यह धरती मानव जाति को चुनौती दे रही है, वह हमसे पूछ रही है कि क्या हम समाज के प्रति जिम्मेदार बन सकते हैं। वह हमसे पूछ रही है कि क्या हम ईमानदार हो सकते हैं और किसी अन्य व्यक्ति की भलाई के लिये खुद को सीमाओं में बांध सकते हैं। सोच समझकर जवाब देने के लिये कुछ कड़े सवालों का सामना करें। सुरक्षित रहें और सवालों का जवाब दें हाथ जोड़कर। #कोरोनावायरस।’’

कोविड-19 के कारण अब तक विश्व भर में 8000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। खेल प्रतियोगिताएं या तो स्थगित कर दी गयी हैं या रद्द।

Open in app