कोलिन मुनरो ने जमकर की ऋषभ पंत की तारीफ, कहा- टी20 क्रिकेट को एसे खिलाड़ियों की जरूरत

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज कोलिन मुनरो का मानना है कि टी20 क्रिकेट को ऋषभ पंत जैसे आक्रामक बल्लेबाज की जरूरत है।

By भाषा | Published: April 15, 2019 11:19 PM

Open in App

हैदराबाद, 15 अप्रैल।दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज कोलिन मुनरो का मानना है कि टी20 क्रिकेट को ऋषभ पंत जैसे आक्रामक बल्लेबाज की जरूरत है। पंत ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 46 रन बनाने से पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 गेंद में 78 रन बनाये थे।

मुनरो ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 39 रन से मिली जीत के बाद कहा, ‘‘ऋषभ को अपने खेल का बखूबी इल्म है। वह चौथे, पांचवें या छठे नंबर पर खेले, एक सा खेलता है। हमें टी20 क्रिकेट में उसके जैसे क्रिकेटरों की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम में कई युवा खिलाड़ी है और उन्हें खेलने की पूरी आजादी है। वे बेखौफ होकर अपना स्वाभाविक खेल दिखा सकते हैं। उन्हें अपनी ताकत और कमजोरियां पता है।’’

उन्होंने श्रेयस अय्यर की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘पिछले साल टूर्नामेंट के बीच में उसे कप्तान बनाया गया था और अब वह अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है। वह काफी शांत है जो उसकी खूबी है। वह युवा है लेकिन उससे काफी कुछ सीखने को मिलता है। उसकी और रिकी (कोच पोंटिंग) की अच्छी बनती है।’’

टॅग्स :ऋषभ पंतकोलिन मुनरोदिल्ली कैपिटल्सआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या