IPL 2020: क्रिस जोर्डन के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

पंजाब के लिए रविवार का दिन बेहद खराब गुजरा। दिल्ली के खिलाफ पंजाब की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित रही।

By अमित कुमार | Published: September 21, 2020 1:35 PM

Open in App
ठळक मुद्देइससे पहले अशोक डिंडा ने 20 वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए 2017 में 29 रन बनाए थे। क्रिस जॉर्डन 20वें ओवर में 30 रन देकर एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।

आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत पंजाब के लिए बेहद खराब रही। पहले मैच में मयंक अग्रवाल और मोहम्मद शमी को छोड़कर पंजाब की ओर से कोई और खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका। डेथ स्पेशलिस्ट माने जाने वाले क्रिस जॉर्डन से पंजाब को काफी उम्मीदें हैं, लेकिन पहले मैच में क्रिस पूरी तरह से फ्लॉप साबित रहे। क्रिस जॉर्डन ने मैच के दौरान एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। 

क्रिस जॉर्डन 20वें ओवर में 30 रन देकर एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। क्रिस के इस ओवर में मार्कस स्टॉयनिस ने दो छक्के और तीन चौके लगाए। इसलिए उन्होंने इस ओवर में 30 रन बनाए। बेहद खराब गेंदबाजी के कारण जॉर्डन ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है। वह 20वें ओवर में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा 20वां ओवर

इससे पहले अशोक डिंडा ने 20 वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए 2017 में 29 रन बनाए थे। शिवम मावी ने 2018 और ड्वेन ब्रावो ने 2019 में रिकॉर्ड बनाया था। क्रिस जॉर्डन ने इन सबी गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए यह शर्मनाक रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया है। क्रिस जॉर्डन ने दिल्ली के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा 20वां ओवर फेंका।

पंजाब ने बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कप्तान बदलने वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब बन गई हैं। इसके बाद दूसरे नम्बर पर दिल्ली की टीम है जो अभी तो आईपीएल के 13 सीजनों में 11 खिलाडि़यों को बतौर कप्तान आजमा चुकी है। इस तरह आईपीएल के इतिहास में सबसे कम कप्तानो की बदली कोलकाता नाईट राइडर्स ने की है। उसने अभी तक सिर्फ दो कप्तानो को ही बदला है। 

टॅग्स :किंग्स इलेवन पंजाबदिल्ली कैपिटल्सIPL 2020क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या