Champions Trophy 2025: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया?, चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर पीसीबी-बीसीसीआई-आईसीसी में ठनी?

Champions Trophy 2025: पीसीबी के एक जानकार सूत्र ने कहा ,‘चैम्पियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर कराने को लेकर कोई बात नहीं हुई है।’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 11, 2024 06:33 PM2024-11-11T18:33:21+5:302024-11-11T18:34:17+5:30

Champions Trophy 2025 Team India not go to Pakistan PCB-BCCI-ICC loggerheads over Pakistan Cricket Board confirmed receiving letter major crisis | Champions Trophy 2025: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया?, चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर पीसीबी-बीसीसीआई-आईसीसी में ठनी?

file photo

googleNewsNext
Highlightsटूर्नामेंट के लिये अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा। भारत के मैच श्रीलंका में और बाकी सारे मैच पाकिस्तान में हुए थे। ऐसी अटकलें हैं कि भारत के मैच दुबई में हो सकते हैं।

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर आईसीसी से स्पष्टीकरण मांगेगा क्योंकि उसे सिर्फ बताया गया है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिये नहीं आयेगी लेकिन हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव पर कोई जानकारी नहीं दी गई है । पीसीबी को आईसीसी ने बताया है कि बीसीसीआई अगले साल फरवरी में होने वाले टूर्नामेंट के लिये अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा। बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को इसकी जानकारी दी। पीसीबी के एक जानकार सूत्र ने कहा ,‘चैम्पियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर कराने को लेकर कोई बात नहीं हुई है।’

पिछले साल एशिया कप में हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया था जब भारत के मैच श्रीलंका में और बाकी सारे मैच पाकिस्तान में हुए थे। ऐसी अटकलें हैं कि भारत के मैच दुबई में हो सकते हैं। सूत्र ने कहा ,‘‘ पीसीबी अपने कानूनी सलाहकारों से बात करके आईसीसी को ईमेल भेजेगा जिसमें भारत के फैसले पर स्पष्टीकरण मांगा जायेगा । पीसीबी मशविरे और जरूरत पड़ने पर निर्देशों के लिये सरकार के संपर्क में है ।’’ सूत्र ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान सरकार भारत से क्रिकेट संबंधों पर कठोर फैसला लेती है तो आईसीसी के लिये इसके कानूनी नतीजे हो सकते हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ व्यावसायिक साझेदारों की ओर से कानूनी नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं क्योंकि आईसीसी ने प्रसारकों और प्रायोजकों से कहा है कि सभी शीर्ष क्रिकेट खेलने वाले देश टूर्नामेंटों में भाग लेंगे ।’’ भारतीय टीम ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है । दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंटों में ही एक दूसरे से खेलती है ।

Open in app