Boxing Day Test: बॉक्सिंग-डे पर एक नहीं 3 टेस्ट मैच?, भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका टक्कर और जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान करेंगे मुकाबला, जानें अपडेट

Boxing Day Test: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 1974-75 एशेज के दौरान 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) पर मेलबर्न टेस्ट शुरू करना पड़ा।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 25, 2024 17:46 IST2024-12-25T17:45:08+5:302024-12-25T17:46:39+5:30

Boxing Day Test live 26 dec 2024 IND vs AUS South Africa vs Pakistan Zimbabwe vs Afghanistan LIVE updates Test record punch Australia at MCG | Boxing Day Test: बॉक्सिंग-डे पर एक नहीं 3 टेस्ट मैच?, भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका टक्कर और जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान करेंगे मुकाबला, जानें अपडेट

photo- bcci

googleNewsNext
HighlightsBoxing Day Test: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान मैच सुबह 8 बजे से खेला जाएगा।Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला सुबह पांच बजे शुरू होगा। Boxing Day Test: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम सुबह 8 बजे से टक्कर देने को तैयार है।

Boxing Day Test: बॉक्सिंग-डे टेस्ट पर एक नहीं 3 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। 26 दिसंबर 2024 को भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम है। दूसरे मैच में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका में मुकाबला देखने को मिलेगा। तीसरे मैच में जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान टक्कर होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजे शुरू होगा। जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान मैच सुबह 8 बजे से खेला जाएगा। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम सुबह 8 बजे से एक-दूसरे को टक्कर देने को तैयार है। बॉक्सिंग-डे टेस्ट एमसीजी पर खेला जाएगा। 1950-51 एशेज में मेलबर्न टेस्ट 22 से 27 दिसंबर तक खेला गया था यानी मैच का चौथा दिन बॉक्सिंग डे था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 1974-75 एशेज के दौरान 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) पर मेलबर्न टेस्ट शुरू करना पड़ा।

    

दक्षिण अफ्रीका की नजरें पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने पर

पाकिस्तान के खिलाफ बृहस्पतिवार से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला जीतकर दक्षिण अफ्रीका की नजरें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह पक्की करने पर लगी हैं। दक्षिण अफ्रीका को लॉडर्स पर अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिये इस चक्र के बाकी दो में से एक टेस्ट जीतना जरूरी है ।

कप्तान तेम्बा बावुमा को यकीन है कि उनकी टीम दो टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला में अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी। बावुमा ने कहा ,‘अपेक्षाओं का दबाव तो है लेकिन हम श्रृंखला 2-0 से जीतने के इरादे से उतरेंगे । हमें पता है कि इसके लिये एक टीम के रूप में हमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’’

दक्षिण अफ्रीका ने टीम में चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया है जिनमें 140 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले कोर्बिन बॉश अपने शहर में टेस्ट पदार्पण करेंगे । तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और मार्को जानसेन के साथ डेन पीटरसन और बॉश तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे ।

पिछले छह साल में सेंचुरियन की पिच पर तेज गेंदबाजों की तूती बोली है जिन्होंने 227 विकेट लिये जबकि स्पिनरों को 16 विकेट ही मिले । दक्षिण अफ्रीका को वनडे श्रृंखला में पाकिस्तान के हाथों 0 . 3 से पराजय झेलनी पड़ी है । इससे उबरकर टेस्ट श्रृंखला में जीत की राह पर लौटना आसान नहीं होगा ।

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका में 15 में से सिर्फ दो टेस्ट जीते हैं और 12 गंवाये हैं । डब्ल्यूटीसी अंकतालिका में पाकिस्तान सातवें नंबर पर है और इस चक्र में आकिब जावेद टीम के चौथे मुख्य कोच हैं । मिकी आर्थर और मोहम्मद हाफिज ने एक श्रृंखला के बाद ही पद छोड़ दिया जबकि जैसन गिलेस्पी ने इस टेस्ट से दो सप्ताह पहले ही पद छोड़ा है ।

कप्तान रोहित शर्मा के बल्लेबाजी क्रम को लेकर अनिश्चित बनी

बारिश के देवता की कृपा और पुछल्ले बल्लेबाजों के साहसिक प्रदर्शन से ब्रिस्बेन टेस्ट को ड्रा करने से उत्साहित भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले खराब फॉर्म में चल रहे कप्तान रोहित शर्मा के बल्लेबाजी क्रम को लेकर अनिश्चित बनी हुई है। भारतीय कप्तान क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अभ्यास के लिए उतरने वाले आखिरी खिलाड़ी थे और कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अभी तक अच्छा प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल की जगह पारी की शुरुआत कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो राहुल को फिर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ेगा।

इस तरह की स्थिति में शुभमन गिल को या तो मध्य क्रम में उतरना होगा या फिर उन्हें ध्रुव जुरेल के लिए जगह खाली करनी होगी। पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला अभी 1–1 से बराबर है। रोहित को 2019 में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा गया था और तब से उन्होंने मध्यक्रम में खेलना बंद कर दिया था लेकिन अच्छी फॉर्म में चल रहे राहुल और पहले टेस्ट में शतक बनाने वाले यशस्वी जायसवाल से पारी का आगाज करवाने के लिए उन्हें छठे नंबर पर उतरना पड़ा। रोहित मध्यक्रम में असफल रहे और अभी तक तीन पारियों में उनके नाम पर केवल 19 रन दर्ज हैं।

अब अगर उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा जाता है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम का संयोजन कैसा होगा। भारतीय कप्तान से जब उनके बल्लेबाजी क्रम को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘कौन कहां बल्लेबाजी करेगा इसको लेकर चिंता ना करें। हमें इस पर विचार करने की जरूरत है और यह ऐसी चीज नहीं है जिस पर मैं यहां चर्चा करूं।

हम वही करेंगे जो टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा।’’ दोनों कप्तानों का मानना है कि श्रृंखला के अभी तक के परिणाम से दोनों टीम के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा का पता चलता है लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर चीजें तेजी से बदल सकती हैं। भारत का ऑस्ट्रेलिया में यह पसंदीदा मैदान रहा है जहां उसने 2014 से कोई टेस्ट मैच नहीं गंवाया है। भारत ने यहां अपने पिछले जो टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है।

Open in app