Border-Gavaskar series: डेविड वार्नर की जगह लेंगे नाथन मैकस्वीनी?, रिकी पोंटिंग और इयान हीली ने कहा-उस्मान ख्वाजा के साथ करेंगे धमाल, भारत के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में सीरीज

Border-Gavaskar series: डेविड वार्नर के इस साल की शुरुआत में संन्यास लेने और स्टीव स्मिथ के अपने पसंदीदा चौथे नंबर पर लौटने के बाद ऑस्ट्रेलिया को उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए एक सलामी बल्लेबाज की तलाश है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 2, 2024 02:07 PM2024-11-02T14:07:20+5:302024-11-02T14:07:48+5:30

Border-Gavaskar series Ricky Ponting Ian Healy endorse Australia A captain Nathan McSweeney replace David Warner Test opener India in Perth from November 22 | Border-Gavaskar series: डेविड वार्नर की जगह लेंगे नाथन मैकस्वीनी?, रिकी पोंटिंग और इयान हीली ने कहा-उस्मान ख्वाजा के साथ करेंगे धमाल, भारत के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में सीरीज

file photo

googleNewsNext
Highlightsसैम कोनस्टास, कैमरून बैनक्रॉफ्ट और मार्कस हैरिस जैसे खिलाड़ी इस रिक्त स्थान को भरने के दावेदारों में शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से भी अच्छा प्रदर्शन किया है।नाथन मैकस्वीनी किस तरह से अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

Border-Gavaskar series: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग और इयान हीली ने भारत के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय टीम में सलामी बल्लेबाज के खाली पड़े एक स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान नाथन मैकस्वीनी का चयन करने की वकालत की है। डेविड वार्नर के इस साल की शुरुआत में संन्यास लेने और स्टीव स्मिथ के अपने पसंदीदा चौथे नंबर पर लौटने के बाद ऑस्ट्रेलिया को उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए एक सलामी बल्लेबाज की तलाश है।

मैकस्वीनी, सैम कोनस्टास, कैमरून बैनक्रॉफ्ट और मार्कस हैरिस जैसे खिलाड़ी इस रिक्त स्थान को भरने के दावेदारों में शामिल हैं। पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू शो’ में कहा, "मेरे हिसाब से इस स्थान को भरने का एकमात्र दावेदार नाथन मैकस्वीनी है, जो क्वींसलैंड में जन्मे हैं और अब दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से भी अच्छा प्रदर्शन किया है।’’

हीली ने एसईएन रेडियो से कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि लोगों ने देखा कि नाथन मैकस्वीनी किस तरह से अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। मैं उसे अच्छी तरह से जानता हूं क्योंकि वह मेरे क्लब से जुड़ा है। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता भी उसके बारे में जानते हैं क्योंकि उसने हाल ही में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। वह चारों दावेदारों में सबसे अधिक तैयार नजर आता है।’’

Open in app