Border-Gavaskar series: 100 टेस्ट खेल सकता है?, 19 वर्षीय सैम कोनस्टास को लेकर ना करें हड़बड़ी?, आखिर क्यों कोच नील डीकोस्टा ने पृथ्वी साव का दिया उदाहरण...

Border-Gavaskar series: युवा बल्लेबाज भारत के खिलाफ श्रृंखला में उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने के दावेदारों में शामिल है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 2, 2024 12:35 PM2024-11-02T12:35:05+5:302024-11-02T12:36:31+5:30

Border-Gavaskar series Don't panic about 19-year-old batsman Sam Konstas after all why coach Neil D'Costa gave example India's Prithvi Shaw | Border-Gavaskar series: 100 टेस्ट खेल सकता है?, 19 वर्षीय सैम कोनस्टास को लेकर ना करें हड़बड़ी?, आखिर क्यों कोच नील डीकोस्टा ने पृथ्वी साव का दिया उदाहरण...

file photo

googleNewsNext
Highlightsडीकोस्टा अतीत में माइकल क्लार्क और दिवंगत फिलिप ह्यूज को प्रशिक्षण दे चुके हैं। कोन्स्टास को भी बल्लेबाजी के गुर सिखा चुके हैं।वह 10 टेस्ट तक ही सीमित रह सकता है।

Border-Gavaskar series: ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने बल्लेबाजी कोच नील डीकोस्टा ने भारत के पृथ्वी साव का उदाहरण देते हुए ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे 19 वर्षीय बल्लेबाज सैम कोनस्टास को भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए टीम में शामिल करने में जल्दबाजी न करें। डीकोस्टा का मानना है कि कोनस्टास अभी पांच दिवसीय प्रारूप के लिए तैयार नहीं है। यह युवा बल्लेबाज भारत के खिलाफ श्रृंखला में उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने के दावेदारों में शामिल है।

डीकोस्टा अतीत में माइकल क्लार्क और दिवंगत फिलिप ह्यूज को प्रशिक्षण दे चुके हैं। वह कोन्स्टास को भी बल्लेबाजी के गुर सिखा चुके हैं। उन्होंने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा, ‘‘वह 100 टेस्ट खेल सकता है लेकिन अगर अभी उसे राष्ट्रीय टीम में चुना जाता है तो वह 10 टेस्ट तक ही सीमित रह सकता है।

वह ऐसा खिलाड़ी है जिसमें काफी क्षमता है लेकिन अभी उसे घरेलू क्रिकेट में खेलने देना चाहिए।’’ डीकोस्टा ने कहा,‘‘उसका अभी टीम में चयन करना हास्यास्पद होगा। हमारे सामने पृथ्वी साव का उदाहरण है। टीम में उनके चयन से पहले मैं उनकी कमजोरी बता सकता था।’’

Open in app