क्या एशेज में 'फिक्सिंग' का दावा करने वाला विराट कोहली के साथ खेल चुका है क्रिकेट?

दो भारतीय सट्टेबाजों ने कथित तौर पर एक बड़ी रकम के बदले तीसरे एशेज टेस्ट को स्पॉट फिक्सिंग करने का दावा किया है, एक ब्रिटिश अखबार ने किया है ये सनसनीखेज खुलासा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 15, 2017 13:41 IST2017-12-15T13:24:31+5:302017-12-15T13:41:42+5:30

bookie sobers joban involves in ashes alleged spot fixing scandal | क्या एशेज में 'फिक्सिंग' का दावा करने वाला विराट कोहली के साथ खेल चुका है क्रिकेट?

सोबर्स जोबन और प्रियांक शर्मा

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत के साथ क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग का भूत एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इंग्लिश अखबार 'द सन' के एक रिपोर्ट से यह सनसनी फैली है।

आईसीसी ने भले ही एशेज में फिक्सरों के सक्रिय होने की अटकलों से इंकार किया है लेकिन सबसे खास बात ये है कि अखबार की रिपोर्ट में जिन दो फिक्सरों के नाम सामने आए हैं, वे दोनों ही भारतीय हैं। इनमें एक सोबर्स जोबन तो दिल्ली और हिमाचल के लिए क्रिकेट भी खेल चुका है। वहीं, दूसरे कथित फिक्सर का नाम प्रियांक सक्सेना है। आइए, हम आपको बताते हैं कि कौन हैं यह दोनों कथित फिक्सर और पूरे मामले में कैसे आया विराट कोहली का नाम।

कौन है सोबर्स जोबन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 31 साल के सोबर्स मूल रूप से हिमाचल के चंबा का रहने वाला है और अंडर-19 और अंडर-22 में राज्य स्तर पर क्रिकेट खेल चुका है। सोबर्स ने साल 2006 तक हिमाचल प्रदेश के लिए क्रिकेट खेला और फिर 2007 से दिल्ली का प्रतिनिधित्व भी किया। वह सीके नायडू जैसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी में अंडर-22 में हिमाचल के खिलाफ दिल्ली का प्रतिनिधित्व भी कर चुका है।

क्या कोहली के साथ खेल चुका है सोबर्स?
'द सन' की रिपोर्ट के अनुसार सोबर्स ने खुद यह दावा किया है कि वह एक बार विराट कोहली के साथ एक ही टीम में खेल चुका है। हालांकि, इसके रिकॉर्ड नहीं मिलते। सोबर्स यह दावा भी करता है कि उसकी ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों के कई बड़े क्रिकेटरों से पहचान है। यही नहीं, सोबर्स यहां तक दावा करता है कि वह आईपीएल और बीबीएल तक में स्पॉट फिक्सिंग की सेंध लगाने में सक्षम है। 

सोबर्स के साथ प्रियांक सक्सेना का नाम आया सामने
'द सन' की रिपोर्ट के अनुसार सोबर्स ने दूसरे कथित बुकी प्रियांक सक्सेना की अखबार के अंडरकवर रिपोर्टस से पहचान एक बड़े बिजनेसमैन के रूप में कराई। इसके मुताबिक प्रियांक का दक्षिण अफ्रीका में तंबाकू और मसालों का बड़ा व्यापार है। यही नहीं, प्रियांक दक्षिणी दिल्ली में अवैध रूप से सट्टेबाजी का भी काम करता रहा है।

Open in app