दुखद: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर राजेंद्र सिंह जडेजा का कोरोना के कारण निधन, क्रिकेट फैंस के बीच शोक की लहर

राजेंद्र सिंह जडेजा 53 प्रथम श्रेणी, 18 लिस्ट ए और 34 टी20 मैचों में बीसीसीआई के आधिकारिक रैफरी भी रहे। वह सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के चयनकर्ता, कोच और टीम मैनेजर भी रहे।

By भाषा | Updated: May 16, 2021 19:05 IST2021-05-16T18:30:39+5:302021-05-16T19:05:35+5:30

BCCI referee Rajendrasinh Jadeja dies, former Saurashtra cricketer | दुखद: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर राजेंद्र सिंह जडेजा का कोरोना के कारण निधन, क्रिकेट फैंस के बीच शोक की लहर

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फाइल फोटो)

Highlightsराजेंद्र सिंह जडेजा दायें हाथ के उम्दा तेज गेंदबाज होने के अलावा अच्छे आलराउंडर भी थे। उन्होंने 50 प्रथम श्रेणी और 11 लिस्ट ए मैचों में क्रमश: 134 और 14 विकेट चटकाए। उन्होंने इन दोनों प्रारूपों में क्रमश: 1,536 और 104 रन भी बनाए।

सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के रैफरी राजेंद्र सिंह जडेजा का कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन हो गया। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने रविवार को यह जानकारी दी। जडेजा 66 साल के थे। एससीए ने बयान में कहा, ‘‘एससीए में सभी राजेंद्रसिंह जडेजा के असामयिक निधन से दुखी हैं जो सौराष्ट्र के अतीत के सबसे शानदार क्रिकेटरों में से एक थे। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए आज तड़के उनका निधन हुआ।’’

जडेजा के साथ कार्यालय और क्षेत्रीय स्तर पर खेल चुके भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच शास्त्री ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। शास्त्री और जडेजा मुंबई क्रिकेट की मशहूर टीम निरलोन्स की तरफ से खेला करते थे।शास्त्री ने ट्वीट किया, ‘‘निरलोन्स मुंबई और पूर्व क्षेत्र के साथी और कई वर्षों से मित्र रहे राजू जडेजा को कोविड जटिलताओं के कारण गंवाना वास्तव में दुखद है। वह भद्रजन थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। ’’

बीसीसीआई और एससीए के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने कहा, ‘‘राजेंद्रसिंह जडेजा स्तर, शैली, नैतिकता और शानदार क्रिकेट क्षमता वाले व्यक्ति थे। क्रिकेट के प्रति उनका समर्पण और योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।’’

एससीए अध्यक्ष जयदेव शाह ने भी उनके निधन पर शोक जताया, ‘‘यह विश्व क्रिकेट की बड़ी हानि है। राजेंद्र सर जिन लोगों से मैं मिला उनमें सबसे शानदार व्यक्तियों में से थे। मैं भाग्यशाली रहा कि उनके हमारे मुख्य कोच, मैनेजर और मार्गदर्शक रहते मैंने कई मैच खेले।

Open in app