एशिया कप-आईपीएल की तारीखों में हो सकता है टकराव, बीसीसीआई ने पीसीबी से कहा, 'पीएसएल को करें अगले साल तक के लिए स्थगित'

BCCI, PCB: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पीसीबी से एशिया कप और आईपीएल 2020 की तारीखों में टकराव से बचने के लिए पीएसएल को अगले सात तक के लिए स्थगित करने को कहा है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 25, 2020 01:33 PM2020-06-25T13:33:10+5:302020-06-25T13:35:08+5:30

BCCI asks PCB to postpone PSL next year to avoid Asia Cup, IPL 2020 clash | एशिया कप-आईपीएल की तारीखों में हो सकता है टकराव, बीसीसीआई ने पीसीबी से कहा, 'पीएसएल को करें अगले साल तक के लिए स्थगित'

बीसीसीआई ने पीसीबी से कहा कि वह पीएसएल के बाकी बचे मैचों का आयोजन अगले साल के लिए कर दे स्थगित

googleNewsNext
Highlightsबीसीसीआई चाहता है आईपीएल 2020 का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में होपीसीबी उसी समय चाहता है एशिया कप 2020 का श्रीलंका या यूएई में आयोजनबीसीसीआई ने पीसीबी से कहा कि वह पीएसएल को अगले साल तक के लिए करे स्थगित

टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन की संभावनाएं धूमिल पड़ने की खबरों से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की उस दौरान (सितंबर-अक्टूबर) आईपीएल करवाने की उम्मीदों को बल मिला है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा हाल ही में सितंबर-अक्टूबर में एशिया कप और नवंबर में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी मैचों के आयोजन की खबरों ने निश्चित तौर पर बीसीसीआई की परेशानी बढ़ा दी है। 

ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल और एशिया कप की तारीखों के टकराव से बचने के लिए पीसीबी को पीएसएल को 2021 तक स्थगित करने को कहा है ताकि उस दौरान एशिया कप को आयोजित किया जा सके।

बीसीसीआई चाहता है पीसीबी खिसका दे पीएसएल, एशिया कप  के आयोजन का समय

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'इस साल एशिया कप का आयोजन एक संघर्ष होगा। पीसीबी के सीईओ के बयान को देखते हुए, जो विंडो उनके लिए सही है वह भारत के लिए मुफीद नहीं होगा। वे शायद पीएसएल को अगले साल के लिए स्थगित कर सकते हैं, अगर बीसीसीआई के पास उस समय कोई विंडो उपलब्ध हो तो। अन्यथा एशिया कप का आयोजन बहुत व्यवहारिक भी नहीं हैं क्योंकि ये चुनौतीपूर्ण समय है।'  

इससे पहले पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि बीसीसीआई कब आईपीएल का आयोजन करना चाहता है इसीलिए पीसीबी सितंबर-अक्टूबर में एशिया कप का आयोजन करना चाहता है।

खान ने कहा, 'हमें नहीं पता कि आईपीएल कब होगा, एक बार हमें इसके बारे में स्पष्टता मिले, हम इसके हिसाब से काम कर सकते हैं, जहां तक हमारा सवाल है हम अब भी सितंबर-अक्टूबर विंडो में एशिया कप का आयोजन करना चाहते हैं।'

बीसीसीआई भी सितंबर-अक्टूबर में ही आईपीएल का आयोजन करने के लिए उत्सुक है, ऐसे में लगता है कि आने वाले महीनों में क्रिकेट बोर्डों के बीच कुछ तनातनी देखने को मिल सकती है, क्यों सभी क्रिकेट बोर्ड खेल को फिर से शुरू करना चाहते हैं।

Open in app