Ind Vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे से कुलदीप सेन का इंटरनेशनल डेब्यू, टीम इंडिया कर रही है पहले बल्लेबाजी

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच से भारत के लिए मध्यम गति के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन डेब्यू कर रहे हैं।

By विनीत कुमार | Published: December 04, 2022 11:16 AM

Open in App

ढाका: भारत के खिलाफ पहले वनडे में बांग्लादेश ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज आज से हो रहा है। पहला मुकाबला ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।

इस मैच में अक्षर पटेल को मौका नहीं मिला है। वहीं, बीसीसीआई ने ट्वीट कर ये भी बताया है कि ऋषभ पंत फिलहाल इस सीरीज में वनडे टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह टेस्ट सीरीज के लिए टीम से जुड़ेंगे।

कुलदीप सेन को मिला डेब्यू का मौका

भारत के लिए इस मैच से मध्यम गति के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं। मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले कुलदीप सेन इससे पहले 7 आईपीएल मैच खेल सके हैं। यह उनका पहला इंटरनेशनल मैच है।

भारत के अंतिम एकादश में वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शारदुल ठाकुर और दीपक चाहर सभी को शामिल किया गया है। भारत की ओर से विकेटकीपर की भूमिका उप कप्तान लोकेश राहुल निभाएंगे। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है- 

भारत (प्लेइंग इलेवन):रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन।

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन।

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशबीसीसीआईरोहित शर्माअक्सर पटेलऋषभ पंत
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या