सांस लेने में हो रही थी तकलीफ, कोरोना पॉजिटिव मिला बांग्लादेश का क्रिकेट कोच

रहमान 2002 में बांग्लादेश की अंडर-19 विश्व कप टीम के सदस्य थे लेकिन वह कभी सीनियर टीम में जगह नहीं बना पाये।

By भाषा | Published: May 13, 2020 01:39 PM2020-05-13T13:39:56+5:302020-05-13T13:46:10+5:30

Bangladesh’s development coach tests positive for coronavirus | सांस लेने में हो रही थी तकलीफ, कोरोना पॉजिटिव मिला बांग्लादेश का क्रिकेट कोच

सांस लेने में हो रही थी तकलीफ, कोरोना पॉजिटिव मिला बांग्लादेश का क्रिकेट कोच

googleNewsNext

बांग्लादेश के एक कोच और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अशिकुर रहमान कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका अभी इलाज चल रहा है। रहमान ने मंगलवार को खुलासा किया कि वह इस घातक वायरस से संक्रमित हो गये हैं और अभी शहर के एक अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है।

रहमान ने ‘क्रिकबज’ वेबसाइट से कहा, ‘‘मुझे कल (सोमवार) रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार कोविड-19 के लिये मेरा परीक्षण पॉजीटिव आया है। पहले मैं समझ नहीं पाया। मुझे लगा कि मेरे टॉंसिल में सूजन आ गयी है। इसके बाद मुझे बुखार आने लगा और फिर छाती दर्द करने लगी। मैं चिकित्सक के पास गया और अपना परीक्षण करवाया।’’

रहमान 2002 में बांग्लादेश की अंडर-19 विश्व कप टीम के सदस्य थे लेकिन वह कभी सीनियर टीम में जगह नहीं बना पाये। उन्होंने 15 प्रथम श्रेणी मैच और 18 लिस्ट ए मैच खेले हैं। वह अभी बांग्लादेश के ‘डेवलपमेंट कोच’ हैं। वह बांग्लादेश महिला टीम के सहायक कोच भी रह चुके हैं।

Open in app