Bangladesh A vs India A 2022: भारत ए ने बांग्लादेश ए को एक पारी और 123 रन से हराया, जडेजा की जगह टीम इंडिया में शामिल खिलाड़ी का 'छक्का', दो मैच में झटके 15 विकेट

Bangladesh A vs India A 2022:सौरभ कुमार ने दो मैच में 15 विकेट झटके। पहली पारी में 310 रन से पिछड़ने वाली बांग्लादेश ए टीम दूसरी पारी में 79.5 ओवर में 187 रन पर आउट हो गई।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 9, 2022 22:26 IST

Open in App
ठळक मुद्देपहली पारी में बांग्लादेश के 252 रन के जवाब में भारत ए ने 562 रन बनाये थे जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन के 157 रन शामिल हैं।ड्रॉ रहे पहले ‘टेस्ट ’ में पांच विकेट लेने वाले सौरभ ने 30 ओवर में 74 रन देकर छह विकेट चटकाये।बांग्लादेश ए को तीसरे सत्र में विकेट गंवाये बिना ड्रॉ की उम्मीद थी।

Bangladesh A vs India A 2022: बायें हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार के छह विकेट की मदद से भारत ए ने दूसरे और आखिरी ‘टेस्ट’ में बांग्लादेश ए को एक पारी और 123 रन से हरा दिया। इस प्रदर्शन के साथ ही सौरभ ने बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू हो रही सीरीज के लिये भारतीय टेस्ट टीम में रविंद्र जडेजा की जगह लेने का दावा भी पुख्ता कर लिया।

सौरभ कुमार ने दो मैच में 15 विकेट झटके। पहले मैच में 9 और दूसरे मैच में 6 विकेट निकाले। पहली पारी में 310 रन से पिछड़ने वाली बांग्लादेश ए टीम दूसरी पारी में 79.5 ओवर में 187 रन पर आउट हो गई। पहली पारी में बांग्लादेश के 252 रन के जवाब में भारत ए ने 562 रन बनाये थे जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन के 157 रन शामिल हैं।

ड्रॉ रहे पहले ‘टेस्ट ’ में पांच विकेट लेने वाले सौरभ ने 30 ओवर में 74 रन देकर छह विकेट चटकाये। बांग्लादेश ए को तीसरे सत्र में विकेट गंवाये बिना ड्रॉ की उम्मीद थी क्योंकि पूर्व कप्तान मोमिनुल हक क्रीज पर थे। वह हालांकि छह रन बनाकर विकेटकीपर कोना भरत की कुशल स्टम्पिंग का शिकार हो गए।

सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम (नाबाद 93) अकेले किला लड़ाते रहे और शहादत हुसैन (29) के साथ 54 रन की साझेदारी भी की। सौरभ ने इस साझेदारी को तोड़ा और यश धुल ने कैच लपका। नवदीप सैनी ने 16 ओवर में 54 रन देकर दो विकेट लिये। वहीं उमेश यादव ने 15.5 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट चटकाये। 

टॅग्स :टीम इंडियाबांग्लादेश क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या