BAN vs SL, Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने श्रीलंका को जीत के लिए दिया 165 रनों का लक्ष्य, पथिराना ने लिए 4 विकेट

श्रीलंकाई गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश टीम 42.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 164 रन बना सकी। श्रीलंका के युवा गेंदबाज पथिराना ने 7.4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिए हैं।

By रुस्तम राणा | Updated: August 31, 2023 19:03 IST

Open in App
ठळक मुद्देबांग्लादेश टीम 42.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 164 रन बना सकीश्रीलंकाई गेंदबाज पथिराना ने 7.4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिएवहीं शांतों ने 122 गेंदों का सामना करते हुए 89 रनों की पारी खेली

Bangladesh vs Sri Lanka, 2nd Match, Group B: एशिया कप के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य रखा है। श्रीलंकाई गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश टीम 42.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 164 रन बना सकी। श्रीलंका के युवा गेंदबाज पथिराना ने 7.4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिए हैं। जबकि बांग्लादेश की तरफ से नजमुल होसैन शांतों ने 122 गेंदों का सामना करते हुए 89 रनों की पारी खेली। इस धीमी गति की पारी में उन्होंने 7 चौके लगाए। 

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। न तो टीम की सलामी जोड़ी चली और न ही मध्यक्रम काम आया। खेल के दूसरे ओवर में टीम ने सलामी बल्लेबाज तांजिद हसन महीश थीक्षाना की गेंद पर पगबाधा हुए। वह अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। 

इसके बाद मोहम्मद नजीम भी 16 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौटे। वह धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर कैच आउट हुए। पारी को संभालने आए कप्तान शाकिब अल हसन भी 5 रन बनाकर आउट हुए। इसी तरह अन्य बल्लेबाज श्रीलंका की अटैकिंग गेंदबाजी के आगे नतमस्तक हुए। टीम ने 100 रनों के भीतर अपने 4 विकेट को दिए। 

शांतों के अलावा तौहीद हृदय ने 20 रनों की पारी खेली। जबकि मुश्फिकुर रहीम ने अपने बल्ले से 13 रनों का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और जल्दी जल्दी अपना विकेट खोते रहे। श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी जबरदस्त रही। पथिराना के अलावा महीश थीक्षाना ने 2 विकेट लिए। वहीं धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेललेज और कप्तान दसुन शनाका ने एक-एक विकेट लिया।

प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना

बांग्लादेश: मोहम्मद नईम, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

टॅग्स :एशिया कपबांग्लादेश क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या