टी20 विश्व कप से पहले आस्ट्रेलियाई टीम को मिला नया कप्तान, बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज

BAN vs AUS T20Is series: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2-1 से जीत दर्ज की थी।

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 2, 2021 22:21 IST2021-08-02T22:20:20+5:302021-08-02T22:21:25+5:30

BAN vs AUS T20Is series T20 World Cup captain Matthew Wade Australian team 5 match series against Bangladesh | टी20 विश्व कप से पहले आस्ट्रेलियाई टीम को मिला नया कप्तान, बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज

टीम की कमान विकेटकीपर मैथ्यू वेड को सौंपी गयी है। 

Highlightsपांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से गंवा दी थी।अलेक्स कैरी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल के वनडे मैचों में फिंच की जगह कप्तानी की थी।फिंच 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप तक फिट हो जाएंगे।

BAN vs AUS T20Is series: विकेटकीपर मैथ्यू वेड बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में मंगलवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज में आस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करेंगे।

नियमित कप्तान आरोन फिंच अपने दायें घुटने की चोट के कारण वेस्टइंडीज के दौरे से ही स्वदेश लौट आये थे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सोमवार को उम्मीद जतायी कि फिंच 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप तक फिट हो जाएंगे।

अलेक्स कैरी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल के वनडे मैचों में फिंच की जगह कप्तानी की थी। आस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी। कैरी बांग्लादेश के खिलाफ विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। वेड ने घरेलू स्तर पर विक्टोरिया, तस्मानिया और होबार्ट हरिकेन्स की कप्तानी की है। 

ऑस्ट्रेलिया खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला में बांग्लादेश की कोशिश प्रभावित करने की

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही पांच मैचों  की घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में बांग्लादेश अपने बेखौफ अंदाज के साथ खेलकर प्रभावित करना चाहेगा। जिम्बाब्वे दौरे में टी20, एकदिवसीय और टेस्ट श्रृंखला में जीत के बाद बांग्लादेश का हौसला बढ़ा हुआ है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम कई अनुभवी खिलाड़ियों के बिना यहां पहुंची है।

बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने कहा कि वह और उनके साथी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम के बारे में सोचने के बजाय अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘टी20 एक ऐसा खेल है जहां आप किसी खास दिन किसी को भी हरा सकते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन शीर्ष पर है ।

उनकी टीम में कुछ अहम खिलाड़ी नहीं है तो हमें तमीम इकबाल, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना उतरना है।’’ ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ चार मुकाबलों में कभी कोई टी20 मैच नहीं हारा है, ये सभी मुकाबले विश्व कप में खेले गये है और इनका नतीजा एकतरफा रहा है।

Open in app