IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटेर कैरी ओकीफी ने मांगी माफी, उड़ाया था मयंक अग्रवाल का मजाक

Mayank Agarwal: ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर केरी ओकीफी ने मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का मजाक उड़ाने के लिए माफी मांग ली है

By भाषा | Updated: December 27, 2018 13:38 IST2018-12-27T13:38:17+5:302018-12-27T13:38:17+5:30

Australian commentator Kerry O’Keefe apologises after taking a jibe at Mayank Agarwal | IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटेर कैरी ओकीफी ने मांगी माफी, उड़ाया था मयंक अग्रवाल का मजाक

मयंक अग्रवाल ने मेलबर्न में अपन डेब्यू करते हुए खेली 76 रन की पारी

मेलबर्न, 27 दिसंबर:  आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर कैरी ओकीफी ने यहां चल रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के प्रथम श्रेणी करियर का मजाक बनाने के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा पदार्पण कर रहे बल्लेबाज का अपमान करना नहीं था।

पूर्व स्पिनर ओकीफी ने ‘फाक्स क्रिकेट’ के लिए कमेंटेटर की भूमिका निभाते हुए कहा था कि अग्रवाल ने अपना प्रथम श्रेणी तिहरा शतक ‘रेलवे कैंटीन स्टाफ’ के खिलाफ जड़ा है।

इस टिप्पणी के लिए ओकीफी की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई और आस्ट्रेलिया के लिए 24 टेस्ट खेलने वाले इस क्रिकेटर ने अग्रवाल पर टिप्पणी करने के लिए गुरुवार को माफी मांगी जिन्होंने अपने पहले ही टेस्ट में 76 रन की पारी खेली।

यहां स्थानीय मीडिया ने उनके हवाले से कहा, 'मैं भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अग्रवाल द्वारा बनाए रनों का जिक्र कर रहा था और इस पर प्रतिक्रिया हुई।' 

उन्होंने कहा, 'मैं किसी भी तरह से उसके स्तर को कमतर नहीं बता रहा था। काफी रन बनाए गए और अगर किसी को बुरा लगा तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।'

सत्ताइस साल के अग्रवाल भारतीय घरेलू सर्किट में कर्नाटक की ओर से खेलते हैं और उनका औसत 50 रन के आसपास है।

Open in app