ये क्या! टॉस के लिए मैदान पर आए 3 कप्तान, वजह कर देगी हैरान

Australia Women vs Sri Lanka Women, 1st T20I: इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 29, 2019 05:16 PM2019-09-29T17:16:38+5:302019-09-29T17:27:25+5:30

Australia Women vs Sri Lanka Women, 1st T20I: When captain meg lanning calls on alyssa healy for coin toss | ये क्या! टॉस के लिए मैदान पर आए 3 कप्तान, वजह कर देगी हैरान

ये क्या! टॉस के लिए मैदान पर आए 3 कप्तान, वजह कर देगी हैरान

googleNewsNext

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 29 सितंबर को खेले गए मुकाबले में बेहद अजब वाकया हुआ। सिडनी में खेले गए इस मुकाबले में टॉस के दौरान मैदान पर 2 नहीं, बल्कि 3 कप्तान आ गईं, जिसने सभी को दंग कर दिया।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया की महिला कप्तान मेग लेनिंग ने एलिसा हिली को टॉस के लिए कैप्टन बनाकर मैदान पर बुलाया। वहीं श्रीलंका की ओर से चमारी अट्टापट्टू मैदान पर मौजूद थीं। जब एक टीम की ओर से दो कप्तान आने की वजह पूछी गई, तो लेनिंग ने खुद को टॉस के लिए अनलकी बताया। एशेज के दौरान लेनिंग सिर्फ 2 बार ही टॉस टॉस अपने पक्ष में कर सकी थीं।

मेग लेनिंग ने बताया, "टॉस में मेरा रिकॉर्ड काफी बुरा है। एलिसा ने कुछ बोलते हुए टॉस किया और हम जीत गए।"

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। टीम की ओर से एलिसा हिली (43) और बेथ मूनी ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए बेथ मूनी ने एश्लेग गार्डनर (49) के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को मजूबत स्थिति में ला दिया। मूनी ने 61 गेंदों में 20 चौकों की मदद से 113 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से ओशाढ़ी राणासिंघे ने 2 विकेट झटके।

विशाल टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका को 27 रन तक 2 झटके लग गए। यशोदा मेंडिस और अनुष्का संजीवनी 7-7 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद तीसरे के लिए सलामी बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू ने अर्धशतकीय साझेदारी की। अट्टापट्टू ने  66 बॉल में 18 बाउंड्री की मदद से 113 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉर्जिया वारेहम ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके। श्रीलंका की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया ने 41 रन से जीत दर्ज कर 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली।

Open in app