Australia vs New Zealand 2022: ग्रीन और कैरी के बीच 158 रन की साझेदारी, मैक्सवेल का 'चौका', ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया

Australia vs New Zealand 2022: आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को नौ विकेट पर 232 रन पर रोक दिया । हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल ने 52 रन देकर चार विकेट लिये जबकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 31 रन देकर तीन विकेट चटकाये ।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 07, 2022 3:46 PM

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड के लिये डेवोन कोंवे ने 46, कप्तान केन विलियमसन ने 45 और टॉम लाथम ने 43 रन का योगदान दिया।ट्रेंट बोल्ट ने आस्ट्रेलिया के शुरुआती तीन विकेट सस्ते में चटकाये। आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (पांच), स्टीव स्मिथ (एक) और मार्नस लाबुशेन (0) जल्दी आउट हो गए।

Australia vs New Zealand 2022: कैमरन ग्रीन के नाबाद 89 रन और एलेक्स कारी के साथ छठे विकेट के लिये 158 रन की साझेदारी की मदद से आस्ट्रेलिया ने शीर्षक्रम की नाकामी से उबरते हुए न्यूजीलैंड को मंगलवार को पहले वनडे में दो विकेट से हरा दिया ।

आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को नौ विकेट पर 232 रन पर रोक दिया । हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल ने 52 रन देकर चार विकेट लिये जबकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 31 रन देकर तीन विकेट चटकाये । न्यूजीलैंड के लिये डेवोन कोंवे ने 46, कप्तान केन विलियमसन ने 45 और टॉम लाथम ने 43 रन का योगदान दिया।

जवाब में ट्रेंट बोल्ट ने आस्ट्रेलिया के शुरुआती तीन विकेट सस्ते में चटकाये। आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (पांच), स्टीव स्मिथ (एक) और मार्नस लाबुशेन (0) जल्दी आउट हो गए। मैट हेनरी ने डेविड वॉर्नर (20) और मार्कस स्टोइनिस (पांच) को पवेलियन भेजा। आस्ट्रेलिया का स्कोर 12 ओवर में पांच विकेट पर 44 रन था।

इसके बाद कारी (85) और ग्रीन ने पारी को आगे बढ़ाया और 35 ओवर में स्कोर पांच विकेट पर 171 रन तक ले गए। कारी की 99 गेंद की पारी का अंत लॉकी फर्ग्युसन ने 40वें ओवर में किया। इसके बाद बोल्ट ने ग्लेन मैक्सवेल को दो रन पर और फर्ग्युसन ने मिशेल स्टार्क को एक रन पर आउट किया। ग्रीन ने हालांकि नौवें नंबर के बल्लेबाज एडम जाम्पा के साथ 26 रन की साझेदारी करके पांच गेंद बाकी रहते टीम को जीत दिलाई। 

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या