Ind vs Aus: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं ऋषभ पंत, वीडियो हो रहा वायरल

ऋद्धिमान साहा ने पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. पहली पारी में वो खाता भी नहीं खोल सके थे, ऐसे में उनकी जगह ऋषभ पंत टीम में शामिल हो सकते हैं।

By अमित कुमार | Updated: December 22, 2020 17:51 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय टीम दूसरे टेस्ट में बड़ा बदलाव विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर कर सकती है। इस मैच में ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। ऋषभ पंत मैच से पहले जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।  ऋद्धिमान साहा पहले टेस्ट में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। ऐसे में क्रिकेट के दिग्गज मान रहे हैं कि आने वाले मैचों में ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है।  बड़े बड़े क्रिकेट दिग्गज ऋषभ पंत को मौका दिए जाने की वकालत कर रहे हैं। पंत ने अभ्यास मैच में शतक भी जड़ा था। 

ऋषभ पंत इकलौते ऐसे भारतीय विकेटकीपर हैं, जिनके नाम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शतक है। ऐसे में बाहरी कंडीशन में साहा की जगह पंत को मौका दिया जाना टीम के लिए फायदे का सौदा हो सकता है। इस बीच पंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ऑस्ट्रेलिया के जिम में पसीना बहाते दिख रहे हैं। ऋषभ पंत की तैयारियों को देखते हुए कयास लगाए जा रहे है कि वह अगले मैच में टीम का हिस्सा होंगे। 

इस साल यूएई में आईपीएल में फॉर्म और फिटनेस के लिये जूझते रहे पंत ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच में 73 गेंद में 103 रन बनाये थे । इस मैच के बाद पंत ने बीसीसीआई की वेबसाइट पर कहा था कि जब मैं बल्लेबाजी के लिये उतरा तो काफी ओवर थे। हनुमा विहारी और मैं अच्छी साझेदारी बनाना चाहते थे और देर तक टिककर खेलना चाहते थे। मैने धीरे धीरे आत्मविश्वास हासिल कर लिया। 

उन्होंने कहा कि इस शतक से आत्मविश्वास काफी बढा है। मैं एक महीने से ऑस्ट्रेलिया में हूं लेकिन गले में अकड़न के कारण पहला अभ्यास मैच नहीं खेल सका था ।उन्होंने कहा कि पहली पारी में दुर्भाग्यशाली रहा क्योंकि मुझे लगता है कि मैं पगबाधा आउट नहीं था। दूसरी पारी में लंबा खेलने के इरादे से ही उतरा था और नतीजा सामने है । 

टॅग्स :ऋषभ पंतभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या