Australia vs India, 3rd Test: टीम इंडिया को और टेंशन?, 24 घंटे में ऑस्ट्रेलियाई खेमे में दिखेंगे जोश हेजलवुड, पर्थ में किया था कमाल

Australia vs India, 3rd Test: मेरा तीसरे टेस्ट मैच में खेलना अगले 24 घंटे में मेरी फिटनेस की प्रगति पर निर्भर करेगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 9, 2024 01:50 PM2024-12-09T13:50:06+5:302024-12-09T13:51:02+5:30

Australia vs India 3rd Test live josh Hazlewood availability Brisbane assessed after 24 hours hosts Australia ahead third Border-Gavaskar Trophy Test | Australia vs India, 3rd Test: टीम इंडिया को और टेंशन?, 24 घंटे में ऑस्ट्रेलियाई खेमे में दिखेंगे जोश हेजलवुड, पर्थ में किया था कमाल

file photo

googleNewsNext
Highlightsतीसरा टेस्ट मैच शनिवार से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।वर्तमान सत्र का आखिरी टेस्ट होता तो इसमें जरूर खेलते।स्कॉट बोलैंड की जगह अंतिम एकादश में लिया जाएगा।

Australia vs India, 3rd Test: ‘साइड स्ट्रेन’ से उबर रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सोमवार को यहां एडिलेड ओवल में दो पूरे स्पेल गेंदबाजी करने के बाद कहा कि अगले 24 घंटे में यह पता चल जाएगा कि वह भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में खेल पाएंगे या नहीं। हेजलवुड चोटिल होने के कारण यहां खेले गए दिन रात्रि टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच तीसरे दिन ही 10 विकेट से जीत लिया था। इससे हेजलवुड को मैच की परिस्थितियों में गेंदबाजी करने का मौका मिला। तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

हेजलवुड ने पत्रकारों से कहा,‘‘ मेरा तीसरे टेस्ट मैच में खेलना अगले 24 घंटे में मेरी फिटनेस की प्रगति पर निर्भर करेगा। निश्चित तौर पर दो स्पेल गेंदबाजी करना काफी अंतर पैदा करते हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘अभी कुछ छोटी-छोटी चीज हैं जिन पर प्रगति हासिल करना बाकी है लेकिन अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण है।

अगले दिन फिर से गेंदबाजी करना और यह सोचना महत्वपूर्ण है कि मैं फिर से गेंदबाजी करने के लिए तैयार हूं। ’’ इस अनुभवी तेज गेंदबाज का साइड स्ट्रेन का पुराना रिकॉर्ड रहा है लेकिन उन्होंने कहा कि अगर एडिलेड टेस्ट वर्तमान सत्र का आखिरी टेस्ट होता तो वह इसमें जरूर खेलते।

हेजलवुड ने कहा,‘‘यह जरूरी नहीं है कि यह सामान्य साइड स्ट्रेन हो जिससे मैं पहले भी जूझ चुका हूं, इसलिए हम किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते थे। अगर यह गर्मियों के सत्र का आखिरी मैच होता तो संभवत: मैं इसमें खेलता।’’ यदि हेज़लवुड को फिट घोषित किया जाता है, तो उन्हें स्कॉट बोलैंड की जगह अंतिम एकादश में लिया जाएगा।

Open in app