IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में करेगा दो बड़े बदलाव, ये दो खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

Aaron Finch, Mitchell Marsh: ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ सिडनी में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए अपनी टीम में दो बड़े बदलाव कर सकता है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 2, 2019 18:40 IST2019-01-02T18:40:16+5:302019-01-02T18:40:16+5:30

Australia might drop Aaron Finch, Mitchell Marsh for fourth Test vs India | IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में करेगा दो बड़े बदलाव, ये दो खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया दो खिलाड़ियों को कर सकता है बाहर

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए बुधवार को अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। लेकिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा नहीं किया और कप्तान टिम पेन ने कहा कि वह टॉस के समय अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित करेंगे। चार मैचों की सीरीज में भारत 2-1 का अजेय बढ़त ले चुका है और सीरीज बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को सिडनी टेस्ट जीतना होगा।

कई ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने दो स्टार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, खराब फॉर्म से जूझ रहे ओपनर एरॉन फिंच और तीसरे टेस्ट में खेले ऑलराउंडर मिशेल मार्श को सिडनी टेस्ट से बाहर किया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी की स्पिन की मददगार विकेट को देखते हुए स्पिन ऑलराउंडर मार्नस लॉबशेन को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। लॉबशेन ने यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू करते हुए छठे नंबर पर बैटिंग की थी, लेकिन वह सिडनी में फिंच की जगह ओपनिंग कर सकते हैं।

वहीं पीटर हैंड्सकॉम्ब की भी चौथे टेस्ट के लिए टीम में वापसकी हो सकती है और मिशेल मार्श को बाहर बैठना पड़ सकता है। स्पिन विकेट पर ऑस्ट्रेलिया नाथन लायन और लॉबशेन के रूप में दो स्पिनर उतार सकता है। 

भारत ने चौथे टेस्ट के लिए चार स्पिनर शामिल किए हैं, जिनमें रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और पार्ट टाइम स्पिनर हनुमा विहारी का खेलना तय है जबकि रविचंद्रन अश्विन के खेलने पर संशय है। 

चौथे टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, उमेश यादव, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव। 

Open in app