INDvsAUS: रविवार को होने वाले दूसरे टी-20 मैच से पहले मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया, कप्तान एरोन फिंच के खेलने पर सस्पेंस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को सिडनी में सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जाना है। लेकिन इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है।

By अमित कुमार | Updated: December 5, 2020 14:46 IST2020-12-05T14:42:37+5:302020-12-05T14:46:10+5:30

Australia escalating problems skipper Aaron Finch may be out of the second T20 | INDvsAUS: रविवार को होने वाले दूसरे टी-20 मैच से पहले मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया, कप्तान एरोन फिंच के खेलने पर सस्पेंस

एरोन फिंच। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsवनडे और पहले टी-20 मैच में कप्तान एरोन फिंच अच्छी फॉर्म में नजर आए थे। पहले टी-20 मैच में फील्डिंग के दौरान फिंच को चोट लगी, जिसके बाद वह दर्द में नजर आए। ऐसे में फिंच अगर रविवार को मैदान पर नहीं उतरते हैं तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका होगा।

पहला टी-20 मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम मुश्किलों में फंसती नजर आ रही है।  कैनबरा में खेले गए पहले मैच में टीम के कप्तान एरोन फिंच फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। ऐसे में अब रविवार को दूसरे मैच में उनके खेलने पर सस्पेंस बरकरार है। अगर फिंच इस मैच में नहीं खेलते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के जीत दर्ज करना काफी मुश्किल हो जाएगा। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिंच को वही इंजरी हुई है जो डेविड वॉर्नर को हुई थी। मैच के दौरान वह दर्द में नजर आ रहे थे, हालांकि अभी तक उनकी चोट को लेकर कोई अपडेट नहीं दी गई है। मैच के बाद फिंच ने खुद मैच के बाद फॉक्स क्रिकेट से कहा कि वो फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं हैं। इससे पहले डेविड वॉर्नर और मारकस स्टोइनिस घायल हो गए थे। 

ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन ने स्वीकार किया कि भारत के हाथों पहले टी20 क्रिकेट मैच में मेजबान टीम की 11 रन से हार में अपने प्रदर्शन से वह निराश हैं। स्वेपसन को चोटिल स्पिनर एश्टोन एगर की जगह टीम में शामिल किया गया। उन्होंने दो ओवर में 21 रन देकर विराट कोहली का विकेट लिया। उन्होंने कहा कि मैं अपनी गेंदबाजी से थोड़ा निराश हूं। 

उन्होंने हालांकि कहा कि पहले ओवर में कोहली का विकेट मिलने से राहत मिली। उन्होंने कहा कि मेरी पहली तीन गेंदें अच्छी नहीं थी। चौथी गेंद पर कोहली का विकेट मिलने से दबाव हट गया। उन्होंने कहा कि मैं इतना रोमांचित हो गया और इस अति रोमांच के साथ अच्छे प्रदर्शन का दबाव तो था ही । मैं थोड़ा नर्वस हो गया था । कुल मिलाकर मैं अपने प्रदर्शन से निराश हूं लेकिन इस तरह का विकेट लेना हमेशा अच्छा होता है। 

Open in app