AUS vs PAK, 2nd ODI: रऊफ की गेंदबाजी ने बरपाया कहर, पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 9 विकेट से हार

AUS vs PAK, 2nd ODI: रउफ की अच्छी लेंथ और गति से कराई गई गेंदों के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए और उसकी पूरी टीम 35 ओवर में 163 रन पर आउट हो गई। आसान लक्ष्य को पाकिस्तान ने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

By रुस्तम राणा | Published: November 8, 2024 05:35 PM2024-11-08T17:35:46+5:302024-11-08T17:35:46+5:30

AUS vs PAK, 2nd ODI: Rauf's bowling wreaked havoc, Australia lost by 9 wickets against Pakistan | AUS vs PAK, 2nd ODI: रऊफ की गेंदबाजी ने बरपाया कहर, पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 9 विकेट से हार

AUS vs PAK, 2nd ODI: रऊफ की गेंदबाजी ने बरपाया कहर, पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 9 विकेट से हार

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 29 रन देकर पांच विकेट लिएइसके अलावा सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने 82 रन की आकर्षक पारी खेलीइस जीत के साथ पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीन मैच की श्रृंखला बराबर की

AUS vs PAK, 2nd ODI: तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 29 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने 82 रन की आकर्षक पारी खेली जिससे पाकिस्तान ने शुक्रवार को यहां दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर तीन मैच की श्रृंखला बराबर की। रउफ की अच्छी लेंथ और गति से कराई गई गेंदों के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए और उसकी पूरी टीम 35 ओवर में 163 रन पर आउट हो गई। इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज अयूब ने अपना जलवा दिखाया। 

उन्होंने अपनी पारी में छह छक्के और पांच चौके लगाए, जिससे पाकिस्तान ने 26.3 ओवर में एक विकेट पर 169 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। पूर्व कप्तान बाबर आजम (नाबाद 15) ने एडम ज़म्पा की गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक 64 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। उन्होंने अयूब के साथ पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की। 

श्रृंखला का तीसरा और निर्णायक मैच रविवार को पर्थ में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला को ध्यान में रखते हुए अपने पांच प्रमुख खिलाड़ियों को इस मैच से विश्राम दिया है। ऑस्ट्रेलिया के आठ बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन कोई भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाया। उसकी तरफ से स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। 

पाकिस्तान की तरफ से रऊफ के अलावा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने विकेट के पीछे पांच कैच लपके। इनमें से चार कैच उन्होंने रऊफ की गेंदों पर लिए। ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क, स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड को अंतिम मैच से विश्राम दिया है। 

इस मैच के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस को अंतरिम कप्तान बनाया गया है। मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड के पितृत्व अवकाश पर होने के कारण इंगलिस अगले सप्ताह पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों में भी टीम का नेतृत्व करेंगे। 
 

इनपुट भाषा एजेंसी 

Open in app