पीसीबी ने कहा, 'आईपीएल के लिए नहीं टलेगा एशिया कप, श्रीलंका या यूएई में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा'

Asia Cup: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने स्पष्ट किया है कि एशिया कप का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा और इसे आईपीएल के लिए टाला नहीं जाएगा

By भाषा | Published: June 24, 2020 01:00 PM2020-06-24T13:00:45+5:302020-06-24T13:00:45+5:30

Asia Cup will go ahead in either Sri Lanka or UAE: Confirms PCB CEO | पीसीबी ने कहा, 'आईपीएल के लिए नहीं टलेगा एशिया कप, श्रीलंका या यूएई में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा'

एशिया कप 2018 का आयोजन यूएई में हुआ था, जिसे भारत ने जीता था (ACC)

googleNewsNext
Highlightsपीसीबी ने कहा कि एशिया कप का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगापीसीबी सीईओ वसीम खान ने कहा कि श्रीलंका या यूएई में हो सकता है एशिया कप का आयोजन

कराची:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने कहा है कि इस साल एशिया कप का आयोजन श्रीलंका या संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा। खान ने इन अटकलबाजियों को खारिज कर दिया कि वर्तमान में निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन के लिये एशिया कप को रद्द किया जा सकता है।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘एशिया कप का आयोजन होगा। पाकिस्तान की टीम दो सितंबर को इंग्लैंड से लौटेगी और हम सितंबर या अक्टूबर में टूर्नामेंट का आयोजन कर सकते हैं।’’ खान ने कहा, ‘‘कुछ चीजें सही समय पर ही स्पष्ट हो पाएंगी। हमें एशिया कप के आयोजन की उम्मीद है क्योंकि श्रीलंका में कोरोना वायरस के बहुत अधिक मामले नहीं है। अगर वे इसका आयोजन नहीं कर सकते हैं तो फिर यूएई तैयार है।’’

पीसीबी श्रीलंका को एशिया कप की मेजबानी देने पर हुआ सहमत 

इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। खान ने कहा कि पाकिस्तान अगली क्षेत्रीय प्रतियोगिता के बदले एशिया कप को श्रीलंका में आयोजित करने पर सहमत हो गया है। उन्होंने इसकी भी पुष्टि की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टी20 विश्व कप का आयोजन नहीं होने की दशा में अक्टूबर-नवंबर में क्रिकेट श्रृंखला खेलने के विकल्पों पर काम कर रहा है।

खान ने कहा, ‘‘हमें दिसंबर में न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है और उससे पहले जिम्बाब्वे की मेजबानी करनी है। दक्षिण अफ्रीका दो या तीन टेस्ट और कुछ टी20 मैचों के लिये जनवरी-फरवरी में पाकिस्तान का दौरा करने के लिये तैयार है।’’ 

Open in app