बाल-बाल बचे जो रूट, 140 kmph की रफ्तार से आई गेंद, टूट गया सुरक्षा कवच

5 मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी में हैं। ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा था।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 07, 2019 6:04 PM

Open in App

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की बीच खेले जा रहे एशेज कप में बड़ा हादसा होते-होते रह गया। चौथे टेस्ट के तीसरे दिन मिचेल स्टार्क की 140 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से फेंकी गेंद इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के गार्ड से इतनी तेज टकराई की उसके टुकड़े हो गए।

इंग्लैंड की पारी के 39वें ओवर में ये हादसा हुआ, उस दौरान इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे। बर्न्स 57, जबकि कप्तान रूट 36 रन बनाकर उस वक्त क्रीज पर मौजूद थे। हालांकि प्रोटेक्टिव गियर के टूटने के बाद रूट ने फौरन उसे बदल दिया।

5 मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी में हैं। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 251 रन से जीत दर्ज की थी, जबकि अगला मुकाबला ड्रॉ रहा था। वहीं तीसरे मैच में इंग्लैंड ने 1 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी की थी।

टॅग्स :एशेज टेस्ट सीरीजजो रूटमिशेल स्टार्कऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या