अनिल कुंबले ने आज ही के दिन 1999 में झटके थे एक टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट, भारत को दिलाई थी यादगार जीत

Anil Kumble: महान स्पिनर अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 20 साल पहले 07 फरवरी को फिरोजशाह कोटला ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट झटके थे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 07, 2019 11:32 AM

Open in App

महान स्पिनर अनिल कुंबले ने आज ही के दिन एक टेस्ट पारी के सभी 10 विकेट लेते हुए परफेक्ट 10 का हैरान करने वाले रिकॉर्ड बनाया था। कुंबले ने ये कारनामा 20 साल पहले आज ही के दिन यानी, 07 फरवरी 1999 के दिन दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में पाकिस्तान की दूसरी पारी में सभी 10 विकेट झटकते हुए नया इतिहास रचा था। 

कुंबले एक टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने वाले जिम लेकर के बाद दुनिया के दूसरे और भारत के पहले गेंदबाज बने थे, ये रिकॉर्ड अब भी कायम है। 

कुंबले ने 20 साल पहले किया था पारी में 10 विकेट झटकने का कारनामा

07 फरवरी 1999 के दिन कुंबले ने फिरोजशाह कोटला मैदान में 420 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की दूसरी पारी में सभी 10 विकेट झटकते हुए भारत को 212 रन की यादगार जीत दिलाई थी। कुंबले ने इस पारी में 26.3 ओवर में 9 मेडेन फेंकते हुए 74 रन देकर 10 विकेट झटकने का अजूबा किया था। कुंबले ने पहली पारी में 4 विकेट झटके थे, यानी उन्होंने मैच में 14 विकेट अपने नाम किए थे। 

टेस्ट इतिहास में कुंबले से पहले सिर्फ एक बार ही किसी गेंदबाज ने ये उपलब्धि हासिल की थी। इंग्लैंड के जिम लेकर ने 1956 में ओल्ड ट्रैफर्ड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रन देकर पारी के सभी 10 विकेट झटके थे। लेकर ने इस मैच की पहली पारी में 9 विकेट झटके थे और इस तरह मैच में 19 विकेट झटकते हुए उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो अब भी कायम है।

17 अक्टूबर 1980 को बैंगलोर में जन्मे कुंबले ने अपने लगभग 18 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में कई बार अपनी शानदार गेंदबाजी से भारत को जीत दिलाई। 

उन्होंने अपने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट झटके, जो भारत के लिए सर्वाधिक और दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हैं। इसके अलावा कुंबले ने 271 वनडे मैचों में 337 विकेट और 244 प्रथम श्रेणी मैचों में 1136 विकेट झटके। महान लेग स्पिरनों में शुमार कुंबले को उनके खतरनाक फ्लिपर के लिए जाना जाता था। इस महान खिलाड़ी ने अपना आखिरी टेस्ट नवंबर 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

टॅग्स :अनिल कुंबलेभारत vs पाकिस्तानटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या