फ्लिंटॉफ ने सुनाया शोएब अख्तर से भिड़ंत का रोचक किस्सा, पाक गेंदबाज को दिया था 'मोटा' कहने का जवाब, पर दो गेंद बाद ही उखड़ गया स्टंप

Andrew Flintoff, Shoaib Akhtar: इंग्लैंड के पूर्व स्टार ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने स्टार पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से 2005 में एक टेस्ट मैच में भिड़ंत का रोचक किस्सा सुनाया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 11, 2020 03:02 PM2020-04-11T15:02:03+5:302020-04-11T15:02:03+5:30

Andrew Flintoff reveals Brilliant story about facing Shoaib Akhtar in 2005  | फ्लिंटॉफ ने सुनाया शोएब अख्तर से भिड़ंत का रोचक किस्सा, पाक गेंदबाज को दिया था 'मोटा' कहने का जवाब, पर दो गेंद बाद ही उखड़ गया स्टंप

एंड्र्यू फ्लिंटॉफ ने शोएब अख्तर के साथ 2005 में हुई रोचक भिड़ंत का किस्सा किया साझा (Lokmat collage)

googleNewsNext
Highlightsशोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट में 178 और 163 वनडे में 247 विकेट लिएफ्लिंटॉप ने 79 टेस्ट में 3845 रन, 226 विकेट, और 141 वनडे में 3394 रन, और 169 विकेट लिए

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को हमेशा ऐसे खिलाड़ी के रूप में चर्चित रहे हैं जो विपक्षी खिलाड़ियों के साथ भिड़ंत करके अक्सर अपनी ही टीम की मुश्किलें बढ़ा देता है। फ्लिंटॉफ का सबसे चर्चित किस्सा 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह के साथ हुई जुबानी जंग थी, जिसकी कीमत उनके साथी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को चुकानी पड़ी और युवी ने उनके खिलाफ छह गेंदों पर छह छक्के जड़ दिए।

अब फ्लिंटॉफ ने एक और ऐसे मैच के बारे में खुलासा किया है, जहां शोएब अख्तर के साथ हुई भिड़ंत के थोड़ी देर बाद ही उनका स्टंप उखड़ गया था। 

टॉकस्पोर्ट से बातचीत करते हुए फ्लिंटॉफ ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ हुए एक टेस्ट मैच का किस्सा साझा किया, जहां अख्तर फ्लिंटॉफ को बार-बार मोटा कह रहे थे और इस अंग्रेज ऑलराउंडर ने इसका जोरदार जवाब दिया लेकिन अंत में परिणाम फ्लिंटॉप के पक्ष में नहीं रहा। 

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने सुनाया शोएब अख्तर से भिड़ंत का रोचक किस्सा

फ्लिंटॉप ने कहा, 'इसे सुनने के बाद मुझे समझ गया कि वह (अख्तर) मुझे निशाना बनाते रहेंगे। वह मुझे मोटा, मोटा ये, मोटा वो कहते रहे। मैंने सोचा कि मैं इसे जवाब दूंगा, तो मैं गया और कहा, शोएब ठीक है, तुम दिखते टारजन की तरह हो और गेंदबाजी जेन की तरह करते हो।' 

फ्लिंटॉफ 'मुझे जल्द ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। मैं बैटिंग के लिए उतरा और मेरे ख्याल से पहली या दूसरी ही गेंद पर मेरा ऑफ स्टंप उखड़ गया, क्योंकि उन्होंने (अख्तर) ने मुझे बोल्ड कर दिया था। फिर जैसे ही मैं जाने लगा उन्होंने मुझे ओहहहहा कहते हुए विदाई दी।' 

क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट में 178 और 163 वनडे में 247 विकेट लिए। वहीं बेहतरीन ऑलराउंडर फ्लिंटॉप ने 79 टेस्ट में 3845 रन बनाने के साथ ही 226 विकेट भी झटके और 141 वनडे मैचों में 3394 रन बनाने के साथ ही 169 विकेट लिए।

Open in app