T20 World Cup 2024: विश्वकप जीतने के बाद विराट कोहली का अनुष्का शर्मा को कॉल, बच्चों को गुदगुदाया और फ्लाइंग किस.., यहां देखें

T20 World Cup 2024: विश्वकप के फाइनल मैच को जीत लेने के बाद हर किसी को इंतजार रहता है कि वो किसी तरह से परिवार से बात करें। ऐसे में विराट भी खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने भी पत्नी अनुष्का शर्मा को वीडियो कॉल की। फिर क्या था, हाय किय, फ्लाइंग किस दी और बच्चों को भी पिता के नाते खूब हंसाया। आइए यहां देखें वो कुछ खास तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं।

By आकाश चौरसिया | Updated: June 30, 2024 10:12 IST2024-06-30T09:47:28+5:302024-06-30T10:12:43+5:30

after Win T20 world cup Virat Kohli video call wife Anushka Sharma and give flying kiss to children | T20 World Cup 2024: विश्वकप जीतने के बाद विराट कोहली का अनुष्का शर्मा को कॉल, बच्चों को गुदगुदाया और फ्लाइंग किस.., यहां देखें

फोटो क्रेडिट- एक्स

googleNewsNext
Highlightsविश्वकप जीतने के बाद अपने को नहीं रोक पाए विराट कोहलीमिलाया पत्नी अनुष्का शर्मा को कॉल, फिर बात करते हुए भावुक हो गएलेकिन पापा के रोल में उन्होंने बच्चों को हंसाया और फ्लाइंग किस भी दी

T20 World Cup 2024: शनिवार को संपन्न हुए विश्वकप 2024 के फाइनल मैच को जीत लेने के बाद एक दिल को छू लेने वाला पल भी सामने आया। जब वेस्टइंडीज के बारबाडोस में स्थित केंसिग्टन ओवल मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा से वीडियो कॉल के जरिए बात की, तब वो भावुक हो गए और लेकिन जब बच्चों की बारी आई तो उन्होंने बात करते हुए वामिका और अकाया को खूब हंसाया और गुदगुदाया। ऐसे में आइए यहां देखें उस पल की कुछ खास तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं।  

जीत के बाद पत्नी अनुष्का को विराट का कॉल
जीत के बाद, कोहली को रोते हुए देखा गया क्योंकि यह खुशी का पल काफी सालों बाद उन्हें मिला और मैच के बाद में आधिकारिक तौर पर टी-20 प्रारूप से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भले ही इस जीत में शामिल होने बारबाडोस नहीं पहुंचीं, लेकिन जश्न के बाद वह कोहली के साथ मौजूद थीं। क्योंकि भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने अनुष्का और बच्चों के साथ वीडियो कॉल से बात की। फिर अपने बच्चों और पत्नी को फ्लाइंग किस देते दिखे और उन्होंने कॉल के दौरान बच्चों को गुदगुदाया भी।

हालांकि, इस बीच टीम इंडिया का जोश पूरी तरह से हाई रहा और सभी एक दूसरे को बधाई देते नहीं थके। क्योंकि लगभग 2007 के बाद टीम इंडिया ने ये टी-20 कप दोबारा से जीता और इस बार कप्तान रोहित शर्मा थे। गौरतलब है कि विश्वकप के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी-20 फॉर्मेट से अलविदा कह दिया है।

रिटायरमेंट के बाद बोले विराट
उन्होंने रिटायरमेंट लेते हुए कहा, "भारत के लिए खेलते हुए यह मेरा आखिरी टी-20 मैच था। हम उस कप को उठाना चाहते थे। अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने और चमत्कार करने का समय आ गया है।"

लेकिन, विश्वकप के फाइनल मैच में विराट कोहली अंतिम ओवरों तक डटे रहे और इसी का परिणाम रहा कि टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 176 रनों का लक्ष्य दिया। मैच में विराट कोहली ने धीरी शुरुआत की और इस तरह उन्होंने एक क्लासिक प्लेयर की तरह खेलते हुए 59 गेंदों पर 76 रन बनाएं। कोहली ने यह आतिशी पारी खेलकर साल 2011 विश्वकप की याद दिला दी, जब महेंद्र धोनी ने भी कुछ इसी तरह से बल्लेबाजी की थी।

मैच की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेंदबाजी कर रहे केशव महाराज ने रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को एक ही ओवर में चलता किया। इससे पहले कगिसो रबाडा ने सूर्यकुमार यादव को धीमी गति से गेंद फेंकते हुए ऑउट किया।

Open in app