अब्दुल रज्जाक ने कहा, 'IPL पर भारी पड़ेगी PSL टीम', फैंस ने 'बेस्ट कॉमेडियन' बताते हुए किया ट्रोल

Abdul Razzaq: पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक आईपीएल और पीएसएल की टीमों की तुलना को लेकर दिए बयान पर हुए ट्रोल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 21, 2020 16:17 IST2020-01-21T16:17:41+5:302020-01-21T16:17:41+5:30

Abdul Razzaq gets trolled over his PSL XI vs IPL XI Comment | अब्दुल रज्जाक ने कहा, 'IPL पर भारी पड़ेगी PSL टीम', फैंस ने 'बेस्ट कॉमेडियन' बताते हुए किया ट्रोल

पीएसएल को आईपीएल से बेहतर बताकर ट्रोल हुए अब्दुल रज्जाक

Highlightsअब्दुल रज्जाक ने कहा कि पीएसएल की बेस्ट टीम आईपीएल की बेस्ट टीम को हरा देगीरज्जाक पीएसएल को आईपीएल से बेहतर बताकर सोशल मीडिया में हो गए ट्रोल

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने पिछले साल जसप्रीत बुमराह को 'बेबी बॉलर' बताते हुए सुर्खियां बटोरी थीं। इस बयान के लिए रज्जाक की कड़ी आलोचना हुई थी। अब एक बार फिर से अपने एक बयान को लेकर रज्जाक फैंस के निशाने पर हैं। 

रज्जाक ने अब इंडियन प्रीमिर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग की तुलना करते हुए कहा कि अगर इन दोनों लीगों की सर्वश्रेष्ठ टीमें भिड़ें, तो जीत पीएसएल की होगी। 

पीएसएल को आईपीएल से बेहतर बता ट्रोल हुए रज्जाक 

रज्जाक ने कहा, 'अगर इंडियन प्रीमियर लीग के बेस्ट खिलाड़ियों से बनी टीम का मुकाबला पाकिस्तान सुपर लीग के बेस्ट खिलाड़ियों टीम से होता, पीएसएल की टीम जीतती।'

अपने कमेंट को लेकर ट्रोल हुए अब्दुल रज्जाक

लेकिन पीएसएल को आईपीएल से बेहतर बताने को लेकर रज्जाक ट्विटर पर ट्रोल हो गए। 

Open in app