IPL 2020: लगातार तीन मैच में मिली RCB को हार, एबी डिविलियर्स ने बताया यहां हुई टीम से बड़ी चूक

आरसीबी पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 120 रन ही बना पाया। सनराइजर्स ने 14.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया।

By भाषा | Published: November 1, 2020 01:01 PM2020-11-01T13:01:16+5:302020-11-01T13:01:16+5:30

AB De Villiers Said Terrible Feeling To Lose three Consecutive Matches | IPL 2020: लगातार तीन मैच में मिली RCB को हार, एबी डिविलियर्स ने बताया यहां हुई टीम से बड़ी चूक

एबी डिविलियर्स। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsआरसीबी को अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिये अंतिम मैच में दिल्ली को हराना होगा। डिविलियर्स ने कहा कि लगातार तीन मैच गंवाना डरावना अहसास है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अंतिम चरण में लगातार तीन मैच गंवाने को ‘भयावह अहसास’ करार दिया जिससे उनकी टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने हालांकि वादा किया कि उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अबुधाबी में सोमवार को होने वाले करो या मरो मैच में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी। 

डिविलियर्स ने कहा कि लगातार तीन मैच गंवाना डरावना अहसास है। हम कभी ऐसा नहीं चाहते थे लेकिन यही इस टूर्नामेंट की प्रकृति है। यहां कुछ भी हो सकता है। अगर आप लगातार तीन मैच गंवा सकते हो तो लगातार तीन मैच जीत भी सकते हो। उन्होंने आरसीबी की सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों पांच विकेट से हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कहा कि दिल्ली के खिलाफ मैच अब बेहद महत्वपूर्ण बन गया है और हम सभी यह जानते हैं। हमें उस दिन अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलनी होगी और अगर हम ऐसा करते हैं तो चीजें हमारे अनुकूल हो जाएंगी। 

आरसीबी पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 120 रन ही बना पाया। सनराइजर्स ने 14.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। आरसीबी को अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिये अंतिम मैच में दिल्ली को हराना होगा। डिविलियर्स ने कहा कि उनका और सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप का लगातार ओवरों में आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। 

उन्होंने कहा कि मैच का टर्निंग प्वाइंट मेरा और जोश का लगातार ओवरों में आउट होना रहा। इससे हम 20 से 30 रन कम बना पाये। यह दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन आखिर में यह स्कोर भी पर्याप्त नहीं होता। दूसरी पारी में ओस का प्रभाव साफ दिख रहा था और ऐसे में 140 का स्कोर भी छोटा पड़ता। 

Open in app