सामान्य परिस्थितियों में आकाश चोपड़ा इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के मैचों की कमेंट्री कर रहे होते। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ये टी20 लीग स्थगित करनी पड़ी है। लेकिन चोपड़ा ने क्रिकेट कमेंट्री को जारी रखने के अपने जुनून के लिए एक नया रास्ता खोज लिया है, वह डिजिटल क्रिकेट फ्रेंचाइजी वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप (WCC) से जुड़ गए हैं।
ये पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर इस तरह WCC 3 के डिजिटल क्रिकेट मैचों की कमेंट्री करने वाले पहले प्रोफेशनल कमेंटेटर होंगे, जिसके दुनिया भर में 11 करोड़ यूजर्स हैं।
आकाश चोपड़ा ने बताई डिजिटल क्रिकेट मैचों की कमेंट्री की चुनौती
ये दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ियों के ऐक्शन के बारे में बात करने से डिजिटल दुनिया के मैचों के बारे में बात करने का एक रोचक परिवर्तन भरा सफर होगा, जिसके लिए कुछ बदलाव की भी जरूरत पड़ेगी।
आकाश चोपड़ा ने खुद डिजिटल मैचों की कमेंट्री की चुनौतियों के बारे में बताया और कहा, 'ये आपको बहुत ही अलग तरीके से चुनौती देता है, जहां आपका पहला उद्देश्य इसे जितना संभव हो असली बनाना है। चुनौती लगातार अपने शब्दकोष को बढ़ाने की होती है, एक ही चीज को 5-7 अलग-अलग तरीकों से कहने का तरीका तलाशना होता है।'
प्रोफेशनल क्रिकेट में भले ही किसी गेंदबाज का छह गेंदों पर छह छक्के जड़ना बहुत दुर्लभ है, लेकिन डिजिटल मैचों में ये बहुत सामान्य है। चोपड़ा की मानें तो ऐसे में रचनात्मक और बहुमुखी होना असली चुनौती है।
चोपड़ा ने कहा, 'असली क्रिकेट के उलट, जहां हर समय एक ओवर में छह छक्के नहीं लगते-यहां उसकी संभावना है। अगर आप स्टुअर्ट ब्रॉड ओवर के ओवर को याद करें (युवराज के खिलाफ 2007 टी20 वर्ल्ड कप), तो वह एक कमेंटेटर के लिए असली चुनौती है-एक ही नतीजे की व्याख्या करने के लिए अलग तरीके खोजना।'
डिजिटल क्रिकेट फ्रेंचाइजी वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप (WCC 3) के कमेंट्री बॉक्स में आकाश चोपड़ा एकमात्र कमेंटटेर होंगे।