आकाश चोपड़ा ने शेयर किया फुटबॉलर के अंदाज में गेंद रोकने वाले बॉलर का वीडियो, पूछा, 'गेंदबाज है या रोनाल्डो'

Aakash Chopra: पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक गेंदबाज की वीडियो शेयर किया है, जो फुटबॉलर के अंदाज में गेंद को रोकता नजर आ रहा है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 18, 2020 15:31 IST2020-03-18T15:30:15+5:302020-03-18T15:31:14+5:30

Aakash Chopra shares stunning video of bowler, asks if he is Ronaldo, WATCH | आकाश चोपड़ा ने शेयर किया फुटबॉलर के अंदाज में गेंद रोकने वाले बॉलर का वीडियो, पूछा, 'गेंदबाज है या रोनाल्डो'

आकाश चोपड़ा ने एक गेंदबाज का फुटबॉलर के अंदाज में गेंद रोकने का वीडियो किया शेयर (Lokmat Collage)

Highlightsआकाश चोपड़ा ने एक गेंदबाज का वीडियो शेयर कर की उसकी फुटबॉल प्रतिभा की तारीफइस समय दुनिया भर की ज्यादातर क्रिकेट प्रतियोगिताएं कोरोना वायरस की वजह से स्थगित हैं

कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है और जैसे सबकुछ ठहर सा गया है। इसका खेल जगत पर भी व्यापक प्रभाव हुआ है और ज्यादातर प्रतियोगिताएं रद्द या स्थगित हो गई हैं। ऐसे में लोग कुछ को व्यस्त रखने के लिए कई विकल्प तलाश रहे हैं। 

कुछ इसी तरह का काम करते हुए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक गेंदबाज अपने फॉलो थ्रू में फुटबॉल की शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते नजर आ रहा है। 

आकाश चोपड़ा ने शेयर किया गेंदबाज का शानदार वीडियो

आकाश चोपड़ा द्वारा उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए इस वीडियो में गेंदबाद बाएं हाथ के बल्लेबाज को राउंड द विकेट गेंदबाजी करता है। इस लेंथ गेंद को बल्लेबाज वापस गेंदबाज की तरफ ही खेल देता है, जो गेंद को अपने पैर से नियंत्रित करने के दौरान फुटबॉल के जबर्दस्त कौशल का प्रदर्शन करता है।  

इस शानदार कौशल को किपी-उपीज (Keepie-uppies) कहते हैं, जिसमें गेंद को जमीन पर गिरे बिना पैर, पिछले पैर, घुटने, सीने, कंधे और सिर का इस्तेमाल करते हुए हवा में उछाला जाता है। चोपड़ा ने ये वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, 'ये गेंदबाज है या क्रिस्टियानो रोनाल्डो।'

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक टाल दिया है, जिसके पहले 29 मार्च से खेला जाना था। पाकिस्तान ने इस वायरस के खतरे को देखते हुए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के सेमीफाइनल और फाइनल स्थगित कर दिए।

साथ ही भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड समेत कई देशों ने अपने घरेलू क्रिकेट को भी स्थगित कर दिया है।

Open in app