World Cup: फाइनल में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड ने इन खिलाड़ियों को दिया मौका, जानें किन प्लेयर्स के बीच होगी टक्कर

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।

By सुमित राय | Published: July 14, 2019 03:11 PM2019-07-14T15:11:02+5:302019-07-14T15:11:02+5:30

New Zealand won the toss in Final Match against England, Know both Team Playing XI | World Cup: फाइनल में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड ने इन खिलाड़ियों को दिया मौका, जानें किन प्लेयर्स के बीच होगी टक्कर

World Cup: फाइनल में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड ने इन खिलाड़ियों को दिया मौका, जानें किन प्लेयर्स के बीच होगी टक्कर

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें कभी भी वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीत पाई हैं।इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद फाइनल में खेल रही है।न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार फाइनल खेलने उतरी है।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए दोनों टीमें बिना किसी बदलाव के उतरी है।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें कभी भी वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीत पाई हैं। इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद फाइनल में खेल रही है, जबकि न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार फाइनल खेलने उतरी है।

किन खिलाड़ियों को बीच होगी टक्कर

न्यूजीलैंड टीम की बैटिंग की पूरी जिम्मेदारी केन विलियम्सन पर टिकी है, जो अब तक इस वर्ल्ड कप में 8 पारियों में 548 रन बना चुके हैं। वहीं इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर के ऊपर केन विलियम्सन को रोकने की जिम्मेदारी होगी, जो अब तक इस वर्ल्ड कप में 10 मैचों में 19 विकेट झटक चुके हैं।

इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचाने में ओपनर्स का अहम योगदान रहा है और इस मैच में भी जेसन रॉय के अलावा जॉनी बेयरस्टो खतरनाक साबित हो सकते हैं। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों को रोकने के लिए न्यूजीलैंड के पास ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्युसन को जोड़ी मौजूद है। दोनों गेंदबाजों नें अब तक विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं : 

इंग्लैंड :  इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), जो रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड। 

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान) मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोलस, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कोलिन डी ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट।

Open in app