इस क्रिकेटर ने सिर्फ 30 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, टी20 में है नंबर वन

अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से गेंदबाजों में खौफ पैदा करने वाले मुनरो टी20 और वनडे में खेलते नजर आएंगे।

By सुमित राय | Published: March 10, 2018 02:41 PM2018-03-10T14:41:36+5:302018-03-10T14:55:39+5:30

New Zealand allrounder Colin Munro quits Tests cricket to focus on T20s and ODIs | इस क्रिकेटर ने सिर्फ 30 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, टी20 में है नंबर वन

New Zealand allrounder Colin Munro quits Tests cricket to focus on T20s and ODIs

googleNewsNext

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो को विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन क्रिकेट प्रेमी अब उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खेलते नहीं देख पाएंगे। अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से गेंदबाजों में खौफ पैदा करने वाले मुनरो टी20 और वनडे में खेलते नजर आएंगे।

मुनरो ने सिर्फ 30 साल की उम्र में संन्यास का फैसला टी20 और वनडे क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए किया है। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर मुनरो ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की पीछे की वजह छोटे फॉर्मेट्स पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना है। छोटे फॉर्मेट में अधिक समय देकर खुद को वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने का ये बेहतर समय है।

बता दें कि कॉलिन मुनरो ने जनवरी 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और यह उनके करियर का पहला और आखिरी मैच भी है। इस मैच में मुनरो ने 2 विकेट हासिल किए थे, जबकि दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे, जबकि पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे।

टी20 में मुनरो के नाम 3 शतक

कॉलिन मुनरो दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिसने टी20 इनटरनेशनल में सबसे ज्यादा 3 शतक लगाए हैं। इसके अलावा कॉलिन मुनरो के नाम टी20 क्रिकेट में 20 से कम बॉल में तीन अर्धशतक जड़ने का भी रिकॉर्ड है। मुनरो ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ 14 बॉल में 50 रन बनाए थे, जबकि वो इस साल वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक जमा चुके हैं।

आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा

मुनरो आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर वन की पोजिशन पर हैं और उनसे आईपीएल में ऐसे ही धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। आईपीएल के 11वें सीजन के लिए कॉलिन मुनरो को दिल्ली डेयरडेविल्स के फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया है। नीलामी में मुनरो को खरीदने के लिए दिल्ली टीम फ्रेंचाइजी ने 1.9 करोड़ रुपये खर्ज किए थे।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app