NED vs SL, World Cup 2023: आखिरकार विश्वकप में श्रीलंका को मिली पहली जीत, नीदरलैंड को 5 विकेट से हराया

लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड ने श्रीलंका को जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे श्रीलंकाई टीम ने 48.2 ओवर में अपने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।  

By रुस्तम राणा | Published: October 21, 2023 06:39 PM2023-10-21T18:39:34+5:302023-10-21T19:10:12+5:30

Netherlands vs Sri Lanka ICC Cricket World Cup 2023 Sri Lanka won by 5 wickets | NED vs SL, World Cup 2023: आखिरकार विश्वकप में श्रीलंका को मिली पहली जीत, नीदरलैंड को 5 विकेट से हराया

NED vs SL, World Cup 2023: आखिरकार विश्वकप में श्रीलंका को मिली पहली जीत, नीदरलैंड को 5 विकेट से हराया

googleNewsNext
Highlightsलखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड ने श्रीलंका को जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य दिया थाश्रीलंकाई टीम ने 48.2 ओवर में अपने 5 विकेट खोकर इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को हासिल कर लियासदीरा समरविक्रमा ने नाबाद 91 रनों की पारी खेलकर टीम को विश्वकप 2023 में पहली जीत का स्वाद चखाया

NED vs SL, World Cup 2023: विश्वकप में लगातार अपने 3 मैच हारने वाली श्रीलंका क्रिकेट टीम को आखिरकार अपनी पहली जीत मिल गई। शनिवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने विरोधी नीदरलैंड की टीम को 5 विकेट से हराया। लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड ने श्रीलंका को जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे श्रीलंकाई टीम ने 48.2 ओवर में अपने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। श्रीलंका की ओर से सदीरा समरविक्रमा ने नाबाद 91 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को पहली जीत का स्वाद चखाया। उनके अलावा पथुम निशंका ने नाबाद 54 रनों की पारी खेली। जबकि चरिथ असलंका ने 44 रन जोड़े। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पहला झटका जल्दी लगा। सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा मात्र 8 रन बनाकर पांचवें ओवर में आउट हो गए। इस समय टीम का स्कोर 18 रन था। इसके बाद तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करने आए कप्तान कुशल मेंडिस भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन सदीरा और निशंका ने संभलकर खेला। अंत में सदीरा का साथ धनंजय डी सिल्वा ने दिया। जिन्होंने बल्ले से 30 रनों का योगदान दिया। नीदरलैंड की तरफ से आर्यन दत्त ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। पॉल वैन कोलिन के नाम एक-एक विकेट रहा।  

इससे पहले नीदरलैंड ने साइब्रैंड एंगलब्रेख्त के 70 रन और लोगन वान बीक के 59 रन की मदद से 49.4 ओवर में ऑल आउट होकर 262 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की जो विश्व कप में नया रिकॉर्ड है। बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड ने खराब शुरुआत की। श्रीलंका की ओर से दिलशान मधुशंका और रजिथा ने 4-4 विकेट झटके। वहीं महीश तीक्षणा के खाते में एक विकेट आया। इस जीत के साथ श्रीलंका अंकतालिका में नीचे से अब 2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है। जबकि नीदरलैंड अभी श्रीलंका से एक स्थान ऊपर है। 

Open in app