ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन हैं चार दिनी टेस्ट मैच के 'खिलाफ', बताया क्यों जरूरी हैं 5 दिन के टेस्ट मैच

Nathan Lyon: 2023 से चार दिनी टेस्ट मैच आयोजित करने के प्रस्ताव की ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने आलोचना की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 1, 2020 03:26 PM2020-01-01T15:26:23+5:302020-01-01T15:26:23+5:30

Nathan Lyon criticizes 4-day Tests, says, I am totally against it | ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन हैं चार दिनी टेस्ट मैच के 'खिलाफ', बताया क्यों जरूरी हैं 5 दिन के टेस्ट मैच

नाथन लायन ने की चार दिनी टेस्ट मैच की आलोचना

googleNewsNext
Highlightsनाथन लायन ने कहा, 'मैं चार दिनी टेस्ट के पूरी तरह से हूं खिलाफ'लायन ने कहा, टउम्मीद है कि आईसीसी इस पर नहीं कर रही है विचार'

आईसीसी के 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पांच के बजाय चार दिनी टेस्ट मैचों के आयोजन के प्रस्ताव को लेकर क्रिकेट जगत का मत विभाजित नजर आने लगा है। 

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने भी इस प्रस्ताव की आलोचना करते हुए कहा है कि वह इसके खिलाफ हैं।

नाथन लायन ने की चार दिनी टेस्ट मैच के प्रस्ताव की आलोचना

आईसीसी के चार दिनी टेस्ट के प्रस्ताव को लेकर नाथन लायन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं चार दिनी टेस्ट मैचों का फैन नहीं हूं। मेरा मानना है कि इससे बहुत से मैच ड्रॉ होंगे और पांच दिन महत्वपूर्ण हैं।'

लायन ने कहा, 'पहला, मौसम एक मुद्दा है। लेकिन साथ ही अतीत की तुलना में आजकल विकेट ज्यादा सपाट होते हैं, ऐसे में टीमों के लिए लंबे समय तक बैटिंग करने और दूसरी टीमों पर दबाव बनाने का मौका होता है और ऐसे में आपको पिच के खराब होने और पांचवें दिन स्पिनर को लाने की जरूरत रहती है।'

लायन ने कहा, '5 दिन का टेस्ट परखता है खिलाड़ी की क्षमता'

लायन ने कहा, 'मैं पूरी तरह से इसके खिलाफ हूं और मुझे उम्मीद है कि आईसीसी इस पर विचार भी नहीं कर रही है।'

नाथन लायन ने कहा कि 5 दिन का टेस्ट मैच क्रिकेटरों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है और जब परिस्थितियां 5 दिन के टेस्ट मैच के लिए अनुकूल नहीं होती हैं तो ये खिलाड़ियों की शारीरिक और मानसिक क्षमता भी आंकता है। 

लायन ने पांच दिन के टेस्ट मैच को लेकर कहा, ये एक चुनौती है, आप खुद को विभिन्न तरीकों (शारीरिक और मानसिक) रूप से चुनौती देनी होती है। 

5 दिन के टेस्ट मैच के बजाय 4 दिनी टेस्ट में प्रति दिन 98 के बजाय 90 ओवर फेंके जाते हैं। 2018 से 60 फीसदी से ज्यादा मैच 4 दिन के अंदर खत्म हुए हैं, इसी को देखते हुए आईसीसी टेस्ट मैचों को पांच के बजाय चार दिन का करने पर विचार कर रही है।

Open in app