भारत के खिलाफ मैच से पहले परिवार को पाक खिलाड़ियों के साथ रहने की अनुमति देने से खफा युसूफ

मोहम्मद युसूफ ने विश्व कप में भारत के खिलाफ मैच से पहले खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार को रहने की अनुमति देने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले पर नाराजगी जताई है।

By भाषा | Published: June 14, 2019 06:08 PM2019-06-14T18:08:20+5:302019-06-14T18:08:20+5:30

Mohammad Yousuf slams PCB for allowing families to stay with players ahead of India clash | भारत के खिलाफ मैच से पहले परिवार को पाक खिलाड़ियों के साथ रहने की अनुमति देने से खफा युसूफ

भारत के खिलाफ मैच से पहले परिवार को पाक खिलाड़ियों के साथ रहने की अनुमति देने से खफा युसूफ

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तानी खिलाड़ियों की पत्नियां और बच्चे भारत के खिलाफ मैच से पहले मैनचेस्टर पहुंच गए हैं।भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 16 जून को मैनचेस्टर में खेला जाना है।

कराची, 14 जून। पूर्व कप्तान मोहम्मद युसूफ ने विश्व कप में भारत के खिलाफ मैच से पहले खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार को रहने की अनुमति देने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले पर नाराजगी जताई है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों की पत्नियां और बच्चे भारत के खिलाफ मैच से पहले यहां मैनचेस्टर पहुंच गए हैं।

युसूफ ने कहा, ‘‘मैं 1999, 2003 और 2007 विश्व कप टीम में था, लेकिन बोर्ड ने कभी खिलाड़ियों के साथ परिवार को रहने की इजाजत नहीं दी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘1999 में हमारी टीम में इतने बड़े नाम थे कि यदि हम दबाव डालते तो बोर्ड पत्नियों और बच्चों को साथ रखने की अनुमति दे देता।’’

युसूफ ने कहा, ‘‘हमने ऐसा नहीं किया क्योंकि विश्व कप में काफी दबाव होता है और खिलाड़ी पूरा फोकस खेल पर ही करना चाहते हैं। इंग्लैंड में 1999 में यही हुआ।’’

उन्होंने कहा कि बोर्ड ने कभी भी वनडे श्रृंखलाओं और टूर्नामेंटों में भी परिवार को खिलाड़ियों के साथ रहने की इजाजत नहीं दी। उन्होंने कहा, ‘‘यदि इतना ही जरूरी था तो विश्व कप की शुरुआत से ही खिलाड़ियों के परिवार को साथ रहने दिया जाता। इतने अहम मैच से पहले यह फैसला समझ से परे है। इससे खिलाड़ियों का ध्यान बंटेगा।’’

Open in app