1997 में किया था अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू, अब बोर्ड ने नियुक्त किया डायरेक्टर

क्रिकेट के प्रति सेवा के लिए 47 साल की मेलानी को इस साल देश के सर्वोच्च सम्मान में से एक ‘मेडल ऑफ द ऑर्डर आफ ऑस्ट्रेलिया’ से नवाजा गया है।

By भाषा | Published: November 6, 2019 03:34 PM2019-11-06T15:34:50+5:302019-11-06T15:34:50+5:30

Melanie Jones appointed Cricket Australia’s new director | 1997 में किया था अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू, अब बोर्ड ने नियुक्त किया डायरेक्टर

1997 में किया था अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू, अब बोर्ड ने नियुक्त किया डायरेक्टर

googleNewsNext

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मेलानी जोन्स को अपना निदेशक नियुक्त किया। मेलानी ने 1997 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पदार्पण किया और दो बार विश्व कप जीतने वाली टीम की सदस्य रहीं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए शतक बनाया।

मेलानी ने कहा कि वह बोर्ड के साथ काम करने का मौका मिलने से रोमांचित हैं। क्रिकेट के प्रति सेवा के लिए 47 साल की मेलानी को इस साल देश के सर्वोच्च सम्मान में से एक ‘मेडल ऑफ द ऑर्डर आफ ऑस्ट्रेलिया’ से नवाजा गया।

मेलानी सरे काउंटी, इसेनडन मारिबिरनोंग पार्क प्रीमियर क्लब, विक्टोरिया और तस्मानिया की टीमों की ओर से खेलीं। उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेलीविजन कमेंटेटर की भूमिका भी निभाई है।

Open in app