केविन पीटरसन ने की धोनी को ट्रोल करने की कोशिश, फैंस ने 'माही से मत उलझना' कहते हुए लगा दी क्लास

Kevin Pietersen: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने धोनी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए एक मजेदार कमेंट से ट्रोल कसने की कोशिश की, खुद हो गए ट्रोल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 19, 2020 08:17 AM2020-04-19T08:17:13+5:302020-04-19T08:17:13+5:30

Kevin Pietersen takes a dig at MS Dhoni, gets trolled on social media | केविन पीटरसन ने की धोनी को ट्रोल करने की कोशिश, फैंस ने 'माही से मत उलझना' कहते हुए लगा दी क्लास

पीटरस ने धोनी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए की उन्हें ट्रोल करने की कोशिश

googleNewsNext

इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन ने शनिवार को ट्विटर पर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के साथ अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की, इसमें पीटरसन धोनी को कुछ सलाह देते नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए पीटरसन ने धोनी को ट्रोल करने की कोशिश करते हुए लिखा, 'हे एमएसडी, तुम क्यों नहीं मेरे लिए वहां एक फील्डर लगाते हो? तुम लोगों के लिए खिलाफ रन बनाना बहुत आसान है।'

पीटरसन ने धोनी पर कसा तंज, फैंस ने कर दिया ट्रोल

पीटरसन द्वारा इस तस्वीर को शेयर करते ही फैंस के कमेंट की बाढ़ आ गई और कइयों ने तो उन्हें धोनी से न उलझने की नसीहत दे डाली।

एक फैन ने धोनी की कप्तानी में विराट कोहली द्वारा पीटरसन को आउट किए जाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ओह मेरे पीटर...धोनी से कभी मत उलझना।'


एक और फैन ने पीटरसन को एक खास रिकॉर्ड याद दिलाते हुए कहा कि उनके सभी वनडे डक भारत के खिलाफ ही बने हैं। इस फैन ने लिखा, 'संयोग से केविन पीटरसन के वनडे में सभी सातों डक भारत के खिलाफ बने हैं।' 

एक और फैन ने पीटरसन को जवाब देते हुए लिखा, 'यहां तक कि पार्ट टाइम गेंदबाज विराट कोहली ने भी आपका विकेट लिया है।'

दुनिया की अन्य खेल हस्तियों की तरह ही पीटरसन भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए घर पर समय बिता रहे हैं। इस दौरान ये 39 वर्षीय क्रिकेटर सोशल मीडिया के जरिए क्रिकेटर्स से जुड़ रहा है और फैंस का मनोरंजन कर रहा है।

पीटरसन इंस्टाग्राम पर विराट कोहली और रोहित शर्मा से कई मुद्दों पर चर्चा कर चुके हैं। कोरोना की स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है।

 

Open in app