अब जम्मू-कश्मीर के लिए क्रिकेट खेलेंगे इरफान पठान, संभालेंगे कोच पद की भी जिम्मेदारी

Irfan Pathan: इरफान पठान को अगले सीजन के लिए जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 31, 2018 01:33 PM2018-03-31T13:33:45+5:302018-03-31T13:33:45+5:30

Irfan Pathan joins Jammu and Kashmir Cricket as mentor cum player | अब जम्मू-कश्मीर के लिए क्रिकेट खेलेंगे इरफान पठान, संभालेंगे कोच पद की भी जिम्मेदारी

इरफान पठान

googleNewsNext

नई दिल्ली, 31 मार्च: भारत के स्टार ऑलराउंडर रहे इरफान पठान शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर क्रिकेट के साथ जुड़ गए। जम्मू कश्मीर क्रिकेट असोसिएसन ने पठान को 2018-19 सीजन के लिए अपने साथ खिलाड़ी और मेंटर के तौर पर जोड़ा है। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट असोसिएशन के सीईओ आशिक बुखारी ने कहा, 'वह एक साल के लिए हमारी टीम के कोच और मेंटर होंगे।' इरफान अगले रणजी सीजन में जम्मू-कश्मीर की टीम से खेलते नजर आएंगे।

वेबसाइट ग्रेटर कश्मीर के मुताबिक, अब तक बड़ौदा के लिए रणजी खेलने वाले इरफान पठान अब जम्मू कश्मीर टीम के लिए न सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर जुड़ेंगे बल्कि कोचिंग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। जम्मू-कश्मीर स्थित शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम पहुंचने के बाद इरफान ने युवा क्रिकेटरों से बातचीत की और उन्हें अगले स्तर पर पहुंचने के लिए अपने खेल के प्रति कड़ी मेहनत की सलाह दी।

भारत के स्टार ऑलराउंडरों में शुमार रहे हैं इरफान पठान

33 वर्षीय इरफान पठान ने भारत के लिए 2003 से 2012 के बीच 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 100 टेस्ट विकेट, 173 वनडे विकेट और 28 टी20 विकेट झटके हैं। साथ ही उन्होंने 113 प्रथम श्रेणी मैचों में 4096 रन बनाने के अलावा 365 विकेट भी झटके हैं।

इरफान पठान ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अपनी पहली ही सीरीज में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था। उन्हें कपिल देव के बाद भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है। 

इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा इरफान ने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के लिए भी खेले हैं। 

इरफान को 2006 में कराची टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के पहले ओवर में ही हैट-ट्रिक लेने की रिकॉर्ड उपलब्धि के लिए याद किया जाता है।  

Open in app