IPL 2022: किशन के अलावा मुंबई का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को नहीं छूया, कप्तान रोहित बोले-हमने बल्ले से खराब प्रदर्शन किया

IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स को 52 रन से हराकर प्ले आफ में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 10, 2022 03:31 PM2022-05-10T15:31:23+5:302022-05-10T15:33:52+5:30

IPL 2022 mi captain Rohit sharma we did poorly bat ishan Kishan Mumbai's batsmen touch 20-run mark | IPL 2022: किशन के अलावा मुंबई का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को नहीं छूया, कप्तान रोहित बोले-हमने बल्ले से खराब प्रदर्शन किया

गेंदबाजों ने पारी के दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन किया। बुमराह ने विशेष प्रदर्शन किया।

googleNewsNext
Highlightsनाइट राइडर्स के 12 मैच में 10 अंक हो गए हैं और टीम सातवें स्थान पर चल रही है।मुंबई की टीम पहले ही प्ले आफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।11 मैच में चार अंक के साथ अंतिम स्थान पर चल रही है।

IPL 2022: मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 52 रन की हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया।

 

नाइट राइडर्स के 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम पैट कमिंस (22 रन पर तीन विकेट), आंद्रे रसेल (22 रन पर दो विकेट) और टिम साउथी (10 रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सलामी बल्लेबाज इशान किशन (51) के अर्धशतक के बावजूद 17.3 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई।

किशन के अलावा मुंबई का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। मुंबई ने जसप्रीत बुमराह (10 रन पर पांच विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से नाइट राइडर्स को नौ विकेट पर 165 रन पर रोक दिया। कुमार कार्तिकेय सिंह (32 रन पर दो विकेट) ने बुमराह का अच्छा साथ निभाया।

नाइट राइडर्स की ओर से सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा ने 43-43 रन बनाए। रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘इस तरह की पिच पर हम किसी भी दिन विरोधी टीम के इस स्कोर को स्वीकार करते। गेंदबाजों ने पारी के दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन किया। बुमराह ने विशेष प्रदर्शन किया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन आज हमने जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे मैं निराश हूं। मुझे लगता है कि इस पिच पर यह प्रतिस्पर्धी स्कोर था लेकिन हमने बल्ले से खराब प्रदर्शन किया। हम यहां (डीवाई पाटिल स्टेडियम) चौथा मैच खेल रहे थे इसलिए हमें पता था कि पिच कैसा बर्ताव कर सकती है। कुछ गेंद काफी तेजी से उछली लेकिन ऐसा होता है। हमें पता है कि तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी लेकिन आज हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, साझेदारियां नहीं बनाई और हमें आज इसकी कमी खली।’’

Open in app