100वें आईपीएल मैच में शानदार शतक लगाने वाले राहुल को झटका, 12 लाख रुपये का जुर्माना, जानें कारण

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स पर मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मैच (संख्या) 26 के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 17, 2022 03:25 PM2022-04-17T15:25:32+5:302022-04-17T15:28:16+5:30

IPL 2022 lucknow kl Rahul scored brilliant century 100th IPL match fined Rs 12 lakh bcci mumbai indians | 100वें आईपीएल मैच में शानदार शतक लगाने वाले राहुल को झटका, 12 लाख रुपये का जुर्माना, जानें कारण

राहुल ने 60 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाये जिससे लखनऊ ने  पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया। मुंबई की यह लगातार छठी हार थी।

googleNewsNext
Highlightsराहुल ने अपने 100वें आईपीएल मैच में शानदार शतक लगाकर टीम को 18 रन से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर गति के अपराधों से जुड़ा टीम का पहला मामला है।इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले साल में शानदार शुरुआत के बाद उनकी टीम विनम्र बनीं रहे।  

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल पर शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

राहुल ने अपने 100वें आईपीएल मैच में शानदार शतक लगाकर टीम को 18 रन से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। आईपीएल से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘लखनऊ सुपर जायंट्स पर मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मैच (संख्या) 26 के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘ यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर गति के अपराधों से जुड़ा टीम का पहला मामला है इसलिए कप्तान लोकेश राहुल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।’’ मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच विजेता शतक लगाने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने इस पारी को ‘खास’करार देते हुए कहा कि वह चाहते है इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले साल में शानदार शुरुआत के बाद उनकी टीम विनम्र बनीं रहे।  

राहुल ने 60 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाये जिससे लखनऊ ने  पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया। मुंबई की यह लगातार छठी हार थी। राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘ यह एक विशेष दिन (आईपीएल मैच) और एक विशेष शतक है। मैं पिछले कुछ मैचों से रन नहीं बना पा रहा था, लेकिन पिच अच्छी थी और मैंने इसका पूरा फायदा उठाया।’’

अब तक छह में से चार मैच जीतने के बाद, राहुल ने अपनी टीम को किसी भी तरह कोताही नहीं बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने अच्छा खेल दिखाया है, हमें विनम्र रहने और सीखते रहने की जरूरत है। टीम शानदार है और मुझे उनके साथ समय बिताने में मजा आता है।’’

Open in app