ब्रेट ली का सुझाव, जैव सुरक्षित माहौल को बरकरार रखने के लिए गिटार सीखो और कार्ड गेम खेलो

आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक चलेगा और इस दौरान खिलाड़ियों को कोविड-19 महामारी के कारण जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहना होगा...

By भाषा | Published: August 9, 2020 09:50 PM2020-08-09T21:50:56+5:302020-08-09T21:50:56+5:30

IPL 2020 | ‘They will feel a lot more at home’: Brett Lee names team he thinks is favourite to win | ब्रेट ली का सुझाव, जैव सुरक्षित माहौल को बरकरार रखने के लिए गिटार सीखो और कार्ड गेम खेलो

ब्रेट ली का सुझाव, जैव सुरक्षित माहौल को बरकरार रखने के लिए गिटार सीखो और कार्ड गेम खेलो

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले क्रिकेटरों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में लंबे समय तक रहने के दौरान जैविक रूप से सुरक्षित माहौल को बरकरार रखने और बोरियत से बचने के लिये गिटार बजाना सीखना चाहिए और कार्ड गेम खेलने चाहिए।

ली का मानना है कि खिलाड़ी इस साल आईपीएल के दौरान जिम्मेदारी से काम करेंगे और अगर वे होटल के कमरों में बोरियत महसूस करते हैं तो उन्हें गिटार बजाना सीखना चाहिए।

ली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ में कहा, ‘‘पहले तो आपके स्वास्थ्य के लिये सबसे अहम चीज यही होगी कि आप सामाजिक दूरी कायम रखो और कोविड-19 मानकों का पालन करो इसलिये मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ी बाहर जाकर गलत चीज करना चाहेगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह उनकी टीम और उनके प्रशंसकों के लिये भी है क्योंकि अगर आईपीएल नहीं हुआ तो यह काफी नुकसानदायक होगा।’’

ली ने कहा, ‘‘पूरी दुनिया में लोग क्रिकेट देखना चाहते हैं, उन्हें इस खेल की कमी महसूस हो रही है। मेरा मानना है कि सभी खिलाड़ी, निश्चित रूप से क्रिकेटर भी सुनिश्चित करेंगे किे वे सही चीजें करें और इसका मतलब है कि वे नियमों के अनुसार खेलें और इस ‘बायो बबल’ के अंदर ही रहें।’’

टेस्ट और वनडे दोनों में 300 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले ली ‘रॉक बैंड’ ‘सिक्स एंड आउट’ का हिस्सा हैं और गिटार बजाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘देखिये यह नौ हफ्ते का टूर्नामेंट है और इसके लिये उन्हें अच्छा भुगतान भी किया जा रहा है जो काफी अच्छा है, वे दुनिया भर के लिये अच्छा टूर्नामेंट ला रहे हैं इसलिये इन आठ हफ्तों में गिटार सीखिये। देखिये, मुझे मेरे होटल के कमरे में खेलना पसंद है, मुझे बाहर जाकर गोल्फ खेलने की जरूरत नहीं है, अपना गिटार निकालिये, या फिर कुछ कार्ड गेम खेलिये, मजा लीजिये। ’’

ली को यह भी लगता है कि किंग्स इलेवन पंजाब के पास इस सत्र में अनिल कुंबले के रूप में बेहतरीन मुख्य कोच मौजूद है। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिये खेल चुके ली ने कहा, ‘‘अनिल कुंबले जैसे मुख्य कोच का होना निश्चित रूप से बेहतरीन है। उनकी जानकारी, अनुभव से निश्चित रूप से मदद मिलेगी।’’

Open in app