IPL Auction: नीलामी में कौन कितने में बिका और किसे किस टीम ने खरीदा, यहां देखें पूरी लिस्ट

IPL Auction 2020: आईपीएल 2020 नीलामी में सभी आठों टीमों ने कुल 62 खिलाड़ी खरीदे, जिनमें 29 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं

By सुमित राय | Published: December 19, 2019 10:29 PM2019-12-19T22:29:24+5:302019-12-21T08:59:41+5:30

IPL 2020: complete list of players sold in Auction | IPL Auction: नीलामी में कौन कितने में बिका और किसे किस टीम ने खरीदा, यहां देखें पूरी लिस्ट

IPL Auction: नीलामी में कौन कितने में बिका और किसे किस टीम ने खरीदा, यहां देखें पूरी लिस्ट

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल के 13वें सीजन के लिए नीलामी गुरुवार को कोलकाता में आयोजित की गई।सभी 8 टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 140 करोड़ रुपये खर्च किए।पैट कमिंस सबसे ज्यादा कीमत पर बिके, जिन्हें कोलकाता ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए नीलामी गुरुवार को कोलकाता में आयोजित की गई, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पैट कमिंस सबसे ज्यादा कीमत पर बिके, जिन्हें 15.50 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा। वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं।

नीलामी के लिए रजिस्टर्ड 971 में से 338 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए थे, जिनमें 190 भारतीय,145 विदेशी, जबकि तीन खिलाड़ी एसोसिएट सदस्यों के थे। गुरुवार को हुई नीलामी में कुल 62 खिलाड़ी खरीदे गए, जिनमें 29 खिलाड़ी शामिल है। सभी 8 टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 140 करोड़ रुपये खर्च किए।

नीलामी में दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल रहे। उन्हें 10.75 में पंजाब ने खरीदा। वह भी 2 करोड़ की बेस प्राइस वाली सूची में थे। इसके अलावा क्रिस मॉरिस (10 करोड़), नाथन कूल्टर नाइल (8 करोड़), शेल्डन कॉट्रेल (8.5 करोड़), पीयूष चावला (6.75 करोड़), सैम कर्रन (5.50 करोड़) और इयॉन मॉर्गन (5.25 करोड़) को भी बड़ी रकम मिली।

यहां देखें किस टीम ने किसे और कितने पैसे खर्च कर खरीदा-

मुंबई इंडियंस : नाथन कूल्टर नाइल (8 करोड़ रुपये), क्रिस लिन (2 करोड़ रुपये), सौरभ तिवारी (50 लाख रुपये), मोहसिन खान (20 लाख रुपये), दिग्विजय देशमुख (20 लाख रुपये) और प्रिंस बलवंत राय सिंह (20 लाख रुपये)।

चेन्नई सुपर किंग्स : पीयूष चावला (6.75 करोड़ रुपये), सैम कर्रन (5.5 करोड़ रुपये), जोश हेजलवुड (2 करोड़ रुपये) और आर साई किशोर (20 लाख रुपये)।

दिल्ली कैपिटल्स : शिमरोन हेटमायेर (7.75 करोड़ रुपये), मार्कस स्टोइनिस (1 करोड़ रुपये), एलेक्स केरी (2.4 करोड़ रुपये), जेसन रॉय (1.5 करोड़ रुपये), क्रिस वोक्स (1.5 करोड़ रुपये), मोहित शर्मा (50 लाख रुपये), तुषार देशपांडे (20 लाख रुपये) और ललित यादव (20 लाख रुपये)।

किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (10.75 करोड़ रुपये), शेल्डन कॉट्रेल (8.5 करोड़ रुपये), रवि बिश्नोई (2 करोड़ रुपये), प्रभासिमरन सिंह (55 लाख रुपये), दीपक हुड्डा (50 लाख रुपये), जेम्स नीशम (50 लाख रुपये), इशान पोरेल (20 लाख रुपये), क्रिस जॉर्डन (75 लाख रुपये) और तजिंदर ढिल्लों (20 लाख रुपये)।

कोलकाता नाइट राइडर्स : पैट कमिंस (15.5 करोड़ रुपये), इयोन मोर्गन (5.25 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती (4 करोड़ रुपये), टॉम बैंटन (1 करोड़ रुपये), राहुल त्रिपाठी (60 लाख रुपये), प्रवीण तांबे (20 लाख रुपये), एम सिद्धार्थ (20 लाख रुपये), क्रिस ग्रीन (20 लाख रुपये) और निखिल नाइक (20 लाख रुपये)।

राजस्थान रॉयल्स : रॉबिन उथप्पा (3 करोड़ रुपये), जयदेव उनादकट (3 करोड़ रुपये), यशस्वी जायसवाल (2.4 करोड़ रुपये), कार्तिक त्यागी (1.3 करोड़ रुपये), एंड्रयू टाई (1 करोड़ रुपये), टॉम कुर्रन (1 करोड़ रुपये), अनुज रावत (80 लाख रुपये), डेविड मिलर (75 लाख रुपये), ओशान थॉमस (50 लाख रुपये), आकाश सिंह (20 लाख रुपये) और अनिरुद्ध जोशी (20 लाख रुपये)।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : क्रिस मॉरिस (10 करोड़ रुपये), एरोन फिंच (4.4 करोड़ रुपये), केन रिचर्डसन (4 करोड़ रुपये), डेल स्टेन (2 करोड़ रुपये), इसुरु उडाना (50 लाख रुपये), शाहबाज अहमद (20 लाख रुपये), जोशुआ फिलिप (20 लाख रुपये) और पवन देशपांडे (20 लाख रुपये)।

सनराइजर्स हैदराबाद : मिशेल मार्श (2 करोड़ रुपये), प्रियम गर्ग (1.9 करोड़ रुपये), विराट सिंह (1.9 करोड़ रुपये), फाबियन एलेन (50 लाख रुपये), संदीप बावनका (20 लाख रुपये), अब्दुल समद (20 लाख रुपये) और संजय यादव (20 लाख रुपये)।

Open in app