नई दिल्ली, 19 मार्च। इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद ने किग्स इलेवन पंजाब के घरेलू मैचों के स्थलों की अदला-बदली की गई है, जिससे टीम अपने पहले तीन मैच मोहाली और अंतिम चार मैच इंदौर में खेलेगी।
नए तरीखों के मुताबिक किंग्स इलेवन की टीम मेहाली में15, 19 और23 अप्रैल को इंदौर की जगह मोहाली में खेलेगी। इस फैसले से इंदौर को फायदा होगा और उसके खाते में चार मैचों का आयोजन आया है जो चार, छह, 12 और 14 मई को खेले जाएंगे।
तिथियों में यह बदलाव इस लिए किया गया है, क्योंकि चंडीगढ़ हवाई अड्डा 12 मई से नवीनीकरण के काम के कारण बंद रहेगा और ऐसे में टीम को लॉजिस्टिक समस्या का सामना करना पड़ सकता था।
बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष और आईपीएल संचालन परिषद के सदस्य सीके खन्ना ने पीटीआई से कहा कि अगर किंग्स इलेवन मई में चंडीगढ़ में अपने घरेलू मैच खेलती तो टीम को लॉजिस्टिक समस्या का सामना करना पड़ता। इस लिए आईपीएल संचालन परिषद ने इंदौर और मोहिली के मैचों की अदला- बदली की है।